माननीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के आदेश संख्या 75 / 2025 -26 के सन्दर्भ दिनांक 05/12/ 2025 को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय और वार्ड नं – 9 बरूआबाग झाड़ी सितारगंज में एक निशुल्क विधिक शिविर आयोजित कर लगभग 15 मजदूर महिलाएं एवं 47 छात्रों एवं छात्राओं और प्रधानाध्यापक ने प्रतिभाग किया गया। समय अपराह्न 12:00 बजे से 1:30 बजे तक किया गया । विषय – नालसा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए कानूनी सेवाएं योजना 2015नालसा थीम सांग,टोल फ्री नंबर – 15100 श्रमिक कार्ड के बारे में जानकारी दी जिसमें श्रमिकों को टूल किट, बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कोलरशिप एवं लड़की की शादी के लिए अनुदान, एवं श्रमिक के लिए बीमा योजना लागू होती है ।डीएलएसए की निशुल्क विधिक सेवाऐ के बारे में जानकारी प्रदान कराई गई ।बच्चों को शिक्षा के अधिकार, सोशल मीडिया साइबर ठगी, यातायात नियमों, गुड टच और वैड टच के बारे में अवगत करवाया गया । फोटो मय रिपोर्ट कार्यालय के संज्ञान में प्रेषित ।प्रतिभागी प्राविधिक कार्यकर्ता मनोज कुमार अनीता नीतू मुकेश चन्द्र ने प्रतिभाग किया ।तहसील-सितारगंज,टीम नंबर- 21, 23