श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी स्वाति एस.भदौरिया ने श्रीनगर स्थित निर्माणाधीन एचएनबी बेस हॉस्पिटल के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणदायी संस्था को निर्देश दिए कि भवन के सभी आंतरिक व बाहरी संरचनात्मक कार्यों को एक साथ समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने क्रिटिकल केयर ब्लॉक में लगाए जाने वाले सभी यांत्रिक,चिकित्सीय और डिजिटल उपकरण मानकों के अनुसार होने चाहिए,ताकि अस्पताल के संचालन में किसी प्रकार की बाधा न आए। जिलाधिकारी ने 50 बेड के निर्माणाधीन इस ब्लॉक के सभी तलों आ निरीक्षण करते हुए आईसीयू,यूरोलॉजिस्ट,कार्डियोलॉजिस्ट व न्यूरोलॉजिस्ट यूनिटों में स्थापित हो रही आधारभूत संरचनाओं का जायजा लिया। उन्होंने ब्लॉक के अंदर व बाहर के सभी संरचनात्मक कार्यों को फिनिशिंग सहित एक साथ पूरा करने के निर्देश दिए। साथ हीं पार्किंग व्यवस्था,सीसीटीवी कैमरों की स्थापना व लिफ्ट की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने को कहा। ब्रिडकुल के अधिकारियों ने बताया कि 18 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से बन रहे इस ब्लॉक का 85 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है तथा शेष कार्य तेजी से प्रगति पर है। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य मेडिकल कॉलेज श्रीनगर डॉ.आशुतोष सयाना,उपजिलाधिकारी नूपूर वर्मा,परियोजना प्रबंधक ब्रिडकुल संजय कुमार जैन,चिकित्सा अधीक्षक डॉ.राकेश रावत,सहायक अभियंता अनिल कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।








