पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। समाज कल्याण विभाग ने वर्ष 2025-26 के लिए आर्थिक रूप से कमजोर अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराने की योजना शुरू की है। पहले चरण में हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय,श्रीनगर गढ़वाल और पी.एन.जी.राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,रामनगर (नैनीताल) को प्रशिक्षण केंद्र के रूप में चुना गया है। कोचिंग अवधि 3 माह निर्धारित की गयी है। अपर समाज कल्याण अधिकारी अनिल सेमवाल ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली अनुसूचित जाति के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर अवसर देना है। उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और सभी अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए छात्र-छात्राओं को राज्य के किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज/संस्थान में नियमित छात्र होना चाहिए तथा उन्होंने इससे पहले समाज कल्याण विभाग की किसी भी कोचिंग योजना का लाभ न लिया हो। आवेदन के साथ अंकपत्र,आय प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है। स्नातक स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए न्यूनतम 55% अंक तथा शासनादेश में निर्धारित अन्य शर्तें लागू होंगी। साथ ही आवेदन निर्धारित प्रारूप में समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में जमा किए जाएंगे। प्राप्त आवेदनों की मेरिट सूची तैयार कर पात्र छात्रों को चयनित संस्थानों में प्रवेश दिया जाएगा। योजना में छात्र और छात्राओं के लिए 50-50 प्रतिशत सीटें आरक्षित रहेंगी। साथ ही दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए भी अलग से आरक्षण का प्रावधान है। निःशुल्क आवेदन पत्र और योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट www.socialwelfare.uk.gov.in पर उपलब्ध है।








