खटीमा ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड
खबर जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा से है जहां ग्राम सभा सरपुड़ा बग्घा 54 में रहने वाले छोटे किसानों का धान नहीं तुलने से किसान हुए परेशान, वही आज सभी ग्रामीण तहसील पहुंच उप जिलाधिकारी खटीमा तुषार सैनी को धान की लिमिट बढ़ाने हेतु ज्ञापन देते हुए लिमिट बढ़ाने की माग की। इस दौरान मनजिंदर सिंह भुल्लर जिला अध्यक्ष किसान यूनियन ऊधम सिंह नगर ने कहा कि हमारा किसान यूनियन किसानों ने साथ है किसी भी प्रकार का किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान ग्राम प्रधान रमेश लाल ने ज्ञापन देते हुए मुख्यमंत्री पुस्कर सिंह धामी से गुहार लगाते हुए कहा कि हमारा किसान परेशान न हों। इसी को लेकर खटीमा एसडीएम तुषार सैनी द्वारा मुख्यमंत्री धामी को धान तोलने हेतु तथा लिमिट बढ़ाने को लेकर एक ज्ञापन दिया गया है।








