श्रीनगर गढ़वाल। विकास खंड खिर्सू के ग्राम पंचायत कोटी में गुलदार के हमले में गिन्नी देवी की दर्दनाक मौत के बाद पूरे क्षेत्र में भय और तनाव का माहौल है। लगातार हो रही वन्यजीव गतिविधियों ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसी गंभीर स्थिति को देखते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत शनिवार को स्वयं कोटी गांव पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। मंत्री के साथ डीएफओ अभिमन्यु,ब्लॉक प्रमुख खिर्सू अनिल सिंह भंडारी,श्रीनगर मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल,जिला महामंत्री गणेश भट्ट,विभागीय अधिकारी,जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। मंत्री के पहुंचने से गांव में सुरक्षा को लेकर लोगों में भरोसा बढ़ा। ग्रामीणों की चिंताओं को सुनने के बाद डॉ.रावत ने स्पष्ट किया कि सरकार इस कठिन समय में गांव के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। उन्होंने घोषणा की कि जब तक गुलदार को पकड़ा या आवश्यकता पड़ने पर खत्म नहीं कर दिया जाता, तब तक गांव में निरंतर गश्त जारी रहेगी। स्कूली बच्चों के साथ वन विभाग की टीम नियमित रूप से चलेगी,ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गुलदार को पकड़ने और आवश्यकता होने पर समाप्त करने का शासनादेश जारी कर दिया गया है,जिसके बाद अभियान को तेज कर दिया गया है। डीएफओ अभिमन्यु ने बताया कि मंत्री के विशेष सहयोग से मृतक परिवार को 1,20,000 रुपये की तात्कालिक राहत सहायता प्रदान की जा चुकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही शेष 4 लाख 80 हजार रुपये भी परिवार को उपलब्ध करा दिए जाएंगे,ताकि संकट की इस घड़ी में परिवार को आर्थिक संबल मिल सके। गुलदार की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए वन विभाग ने सुरक्षा को मजबूत करने हेतु दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव शासन को भेजे हैं श्रीनगर में इंटीग्रेटेड फॉरेस्ट चौकी का निर्माण जहा रेस्क्यू उपकरण,प्रशिक्षित वनकर्मी और त्वरित कार्रवाई दल 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। किसी भी आपात वन्यजीव हमले पर तुरंत कार्रवाई हो सकेगी,नागदेव में एनिमल ट्रीटमेंट सेंटर की स्थापना,जहां घायल पशुओं के उपचार हेतु सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। मंत्री डॉ.रावत ने दोनों प्रस्तावों को शीघ्र स्वीकृति दिलाने का भरोसा दिया। अंत में डॉ.रावत ने वन विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि रात्रि और प्रातःकाल गश्त को और मजबूत किया जाए,गांव के संवेदनशील इलाकों में तत्काल सुरक्षा उपाय लागू हों,ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए लगातार टीम भेजी जाए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं अत्यंत दुखद हैं और सरकार का लक्ष्य है कि भविष्य में ऐसी कोई भी घटना दोबारा न हो। ग्राम कोटी में मंत्री का दौरा और त्वरित कार्रवाई ग्रामीणों के लिए राहत और आश्वासन लेकर आया-फिलहाल पूरा क्षेत्र गुलदार पर वन विभाग की कार्यवाही की प्रतीक्षा में है।








