उत्तराखंड में एस्मा एक्ट का मुद्दा अब सड़कों पर आ गया है
कर्मचारियों की हड़ताल पर रोक लगाने के लिए भाजपा सरकार द्वारा लगाए गए एस्मा एक्ट के खिलाफ आज रामनगर में कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रानीखेत रोड पर भाजपा सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की।
कांग्रेसी नेता रणजीत रावत ने हमला बोलते हुए कहा भाजपा सरकार लगातार लोकतंत्र की हत्या करते हुए आ रही उसका एक नया उदाहरण उत्तराखंड मे देखने को मिला है कर्मचारी यूनियनो पर रोक लगाने के लिए जो एस्मा एक्ट क़ानून लागू किया है एस्मा एक्ट क़ानून कर्मचारी यूनियनों की आवाज दबाने के लिए लगाना तानाशाही है। यह जनता के अधिकारों पर कुठाराघात है। सरकार तुरंत यह काला कानून वापस ले वरना कांग्रेस पूरे प्रदेश में बड़ा जन-आंदोलन करेंगी








