पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद पौड़ी में कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार की अध्यक्षता में पुलिस लाइन पौड़ी में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित हुई। बैठक में जनपदभर के सभी राजपत्रित अधिकारी,थाना प्रभारी,विभिन्न शाखाओं के प्रभारी और ऑपरेशनल इकाइयों के कार्मिक उपस्थित रहे। एसएसपी ने बैठक की शुरुआत में अक्टूबर माह के दौरान जनपद में घटित अपराधों,गिरफ्तारी की स्थिति,महिला सुरक्षा,साइबर अपराधों,ट्रैफिक व्यवस्था,नशाखोरी उन्मूलन,बीट पुलिसिंग,वारंट-समन तामिली तथा लंबित विवेचनाओं की विस्तृत समीक्षा ली। इसके बाद उन्होंने अपराध नियंत्रण और पुलिस प्रशासन की कार्यकुशलता को लेकर एक-एक बिंदु पर विशेष चर्चा करते हुए कड़े निर्देश दिए। कानून-व्यवस्था मजबूत करने के लिए फील्ड बढ़ाए-हर कदम पर पुलिस की मौजूदगी महसूस हो,एसएसपी पंवार ने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि रात्रि गश्त,चेकिंग और बीट एक्टिविटी को और अधिक सशक्त किया जाए। रात्रि ड्यूटी के दौरान जोनल चेकिंग अधिकारियों को हर घंटे लोकेशन अपडेट ग्रुप में साझा करने का आदेश। प्रत्येक थाना क्षेत्र में भीड़-भाड़ वाले संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी। पुलिस की मौजूदगी से अपराध पर सीधा प्रभाव पड़ता है इसलिए फील्ड गश्त में किसी भी स्तर पर कमी न हो। नशे के अवैध कारोबार पर Zero Tolerance,जनपद को नशामुक्त बनाने का लक्ष्य-सघन अभियान चलेगा,एसएसपी ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कड़े तेवर दिखाते हुए सभी थानों को निर्देश दिए कि चरस,गांजा,स्मैक,ड्रग माफिया और अवैध शराब पर लगातार छापेमारी करें,तस्करों के नेटवर्क की निगरानी बढ़ाएं,मुखबिर तंत्र को अत्यधिक सक्रिय और भरोसेमंद बनाएं,स्कूल-कॉलेज क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखें ताकि युवाओं तक नशा न पहुंचे। लंबित विवेचनाएं,वारंट व समन तामीली शिथिलता बर्दाश्त नहीं,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लंबित मामलों का समय पर निस्तारण पुलिस की विश्वसनीयता को सीधे प्रभावित करता है। उन्होंने निर्देश दिए गंभीर अपराधों की विवेचनाएं समयबद्ध पूरी हों। लंबित वारंट/समन त्वरित तामील हों। वांछित और संदिग्धों पर लगातार निगरानी रखी जाए। सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत-संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई,बाजारों,सड़कों,बस स्टैंड,पार्किंग और भीड़भाड़ वाले स्थानों को अपराधियों का आसान निशाना बताते हुए एसएसपी ने कहा कि इन स्थानों पर लगातार पेट्रोलिंग और संदिग्धों की चेकिंग की जाए। सीसीटीवी मॉनिटरिंग को और अधिक प्रभावी बनाया जाए,वाहन चोरी,लूट,डकैती और जेबकतरी जैसी वारदातों की रोकथाम पर विशेष ध्यान रखा जाए। नाबालिग एवं गुमशुदा व्यक्तियों की खोज को प्राथमिकता-हर परिवार की पीड़ा हमारी जिम्मेदारी। एसएसपी पंवार ने कहा कि गुमशुदा बच्चों और व्यक्तियों की बरामदगी में किसी भी प्रकार की देरी अस्वीकार्य है। उन्होंने निर्देश दिए तकनीकी निगरानी,बीट इंटेलिजेंस और फील्ड एक्टिविटी का उपयोग करें। प्रत्येक मामले में तुरंत प्रतिक्रिया देकर खोजबीन तेज की जाए। महिला सुरक्षा व साइबर जागरूकता-महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता,महिला संबंधित अपराधों पर एसएसपी ने बेहद सख्त रुख अपनाया। सभी थानों को निर्देश-हर शिकायत पर तत्काल कार्रवाई। स्कूल/कॉलेजों में महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हों। बाजार,विद्यालय मार्ग,बस स्टैंड पर विशेष पेट्रोलिंग। साइबर अपराधों पर तुरंत एफआईआर,तकनीकी जांच और त्वरित कार्रवाई। यातायात व्यवस्था ट्रैफिक सुधार जनपद की आवश्यकता है,विकल्प नहीं,एसएसपी ने ट्रैफिक पुलिस को निर्देशित किया कि लगातार चेकिंग अभियान चलाकर नियम उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई,दुर्घटना संभावित स्थानों पर साइन बोर्ड,चेतावनी संकेत और चेकिंग प्वाइंट बढ़ाए जाएं,पुलिस-जन सहयोग: ग्राम सुरक्षा समिति और जनसंवाद कार्यक्रम सक्रिय हों। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता का सहयोग ही सुरक्षित समाज की नींव है,प्रत्येक बीट क्षेत्र में नियमित ग्राम सुरक्षा समिति बैठकें,स्कूलों,बाजारों,मोहल्लों में जनसंवाद कार्यक्रम,सामाजिक संस्थाओं के साथ समन्वय बढ़ाया जाए,उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। अक्टूबर माह में सराहनीय कार्य करने वाले 26 पुलिसकर्मियों को एसएसपी सर्वेश पंवार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें उपनिरीक्षक,मुख्य आरक्षी,आरक्षी और होमगार्ड जैसे विभिन्न स्तरों के कर्मी शामिल रहे। एसएसपी ने सभी को भविष्य में भी इसी समर्पण और ईमानदारी के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चंद्र मोहन सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला,क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार,क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल,क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी तुषार बोरा,सीएफओ राजेंद्र खाती तथा सभी थाना एवं शाखा प्रभारी बैठक में उपस्थित रहे।








