पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। कंडोलिया खेल मैदान में जिला प्रशासन एवं खेल विभाग के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता सोमवार को उत्साह और जोश से भरपूर माहौल में संपन्न हुई। प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेले गए दो सेमीफाइनल मुकाबलों और जिला प्रशासन इलेवन बनाम प्रेस इलेवन के मैत्री मैच ने मैदान में मौजूद दर्शकों को रोमांचित कर दिया। दिन के सबसे बड़े मुकाबले-फाइनल में हरिद्वार और चंपावत की टीमें आमने-सामने हुईं। पूरे मैच में दोनों टीमों ने शानदार तालमेल और संघर्ष का परिचय दिया,लेकिन अंतिम क्षणों में हरिद्वार ने निर्णायक बढ़त बनाते हुए मुकाबला 1-0 से अपने नाम कर लिया। अंत तक रोमांच बनाए रखने वाले इस खेल ने मैदान में उपस्थित सभी दर्शकों को बांधकर रखा। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों,प्रशिक्षकों और खेलप्रेमियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। जिला प्रशासन द्वारा खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों का सीधा प्रभाव रहा कि इस वर्ष अधिक टीमें और दर्शक प्रतियोगिता का हिस्सा बने। यह आयोजन न केवल स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देता है,बल्कि जिले में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा और दिशा भी प्रदान करता है। समापन अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में टीमवर्क,अनुशासन और खेल भावना को मजबूत करते हैं। जिला प्रशासन और खेल विभाग के बेहतर प्रबंधन ने प्रतियोगिता को सफल बनाया है। राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी मनीष मैठाणी ने जिलाधिकारी स्वाति एस.भदौरिया का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पौड़ी में खेलों के लिए बेहतर माहौल तैयार हो रहा है। उन्होंने कहा जिला प्रशासन की सक्रिय भूमिका के कारण स्थानीय खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के अवसर मिल रहे हैं। ऐसे आयोजन खिलाड़ियों के आत्मविश्वास और भविष्य दोनों के लिए महत्वपूर्ण हैं। जिला क्रीड़ा अधिकारी जयबीर सिंह रावत ने बताया कि सभी जनपदों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में भूमिका निभाने वाले स्वास्थ्य विभाग,जल संस्थान,विद्युत विभाग,सूचना विभाग,समाज कल्याण,शिक्षा विभाग सहित सभी विभागों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में प्रतियोगिताओं को और भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। पहला सेमीफाइनल बागेश्वर और चंपावत के बीच हुआ,जिसमें चंपावत ने 1-0 से जीत हासिल की। दूसरा सेमीफाइनल देहरादून और हरिद्वार के बीच खेला गया,जिसका परिणाम टाई ब्रेकर में आया। हरिद्वार ने 5-3 से देहरादून को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। जिला प्रशासन इलेवन और प्रेस इलेवन के बीच खेला गया मैत्री मैच भी प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण बना। रोमांचक मुकाबले में जिला प्रशासन इलेवन ने प्रेस इलेवन को 2-0 से हराया। दर्शकों ने दोनों टीमों के शानदार खेल और खेल भावना की खुलकर सराहना की। अपर समाज कल्याण अधिकारी अनिल सेमवाल ने युवाओं को नशे से दूर रहने और खेल व करियर पर ध्यान केंद्रित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि खेल व्यक्तित्व निर्माण का माध्यम है और फुटबॉल जैसे खेल युवाओं को ऊंचाइयों तक पहुंचाने की क्षमता रखते हैं। मैदान में इनायत हुसैन और प्रवीण नेगी की ऊर्जावान कमेंट्री ने मैचों के रोमांच को और बढ़ा दिया। समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अस्मिता नेगी,जिला शिक्षा अधिकारी रणजीत सिंह नेगी,खेल समन्वयक योगंबर नेगी सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी और अधिकारी उपस्थित रहे। चार दिनों तक कंडोलिया मैदान में छाया यह फुटबॉल उत्सव न केवल प्रतियोगिता था,बल्कि खेल भावना,उत्साह और सामुदायिक एकजुटता का एक सुंदर प्रतीक भी साबित हुआ।








