श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अर्थशास्त्र विभाग के प्रख्यात विद्वान प्रो.प्रशांत कंडारी को डीन,एकेडमिक अफेयर्स की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। अपने शोध,शैक्षणिक नेतृत्व और नई शिक्षा नीति (एनईपी) में विशेषज्ञता के लिए विख्यात प्रो. कंडारी वर्तमान में विश्वविद्यालय की नई शिक्षा नीति अनुपालन समिति के समन्वयक के रूप में भी सक्रिय योगदान दे रहे हैं। कुलपति के अनुमोदन के बाद हुआ औपचारिक नियुक्ति आदेश जारी,विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो.राकेश डोढ़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि डीन एकेडमिक अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रभार को सुचारू व प्रभावी रूप से संचालित किए जाने के उद्देश्य से कुलपति प्रो.श्रीप्रकाश सिंह के अनुमोदन के पश्चात यह जिम्मेदारी प्रो.कंडारी को सौंपी गई है। प्रो.कंडारी लंबे समय से विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सुधारों,पाठ्यचर्या पुनर्गठन तथा शोध उत्कृष्टता को आगे बढ़ाने के लिए कार्यरत रहे हैं। एनईपी 2020 के अनुरूप पाठ्यक्रम विकास,बहुविषयक शिक्षा और कौशल-आधारित अधिगम को प्रोत्साहित करने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती है। उनकी नियुक्ति से शैक्षणिक कार्यक्रमों की गुणवत्ता,अनुसंधान गतिविधियों का विस्तार,छात्र-केंद्रित शिक्षा मॉडल और नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को नई गति मिलने की उम्मीद है। प्रो.कंडारी की नियुक्ति के बाद शिक्षकों,शोधार्थियों और विद्यार्थियों के बीच उत्साह का वातावरण है। उन्हें एक दूरदर्शी शैक्षणिक नेता के रूप में जाना जाता है,जो शिक्षण और अनुसंधान के नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर सक्रिय रहते हैं।








