आस्था-उत्साह और खेल भावना से सराबोर बैकुंठ चतुर्दशी मेले में इस बार पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता ने युवाओं में रोमांच भर दिया। प्रतियोगिता में श्रीनगर के होनहार खिलाड़ी आशु तोमर ने अपने असाधारण प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित करते हुए ओवरऑल 615 किलोग्राम भार उठाकर प्रथम स्थान हासिल किया। उनके इस अद्भुत प्रदर्शन ने न केवल श्रीनगर शहर का मान बढ़ाया,बल्कि युवाओं को फिटनेस और खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी। आशु तोमर की इस उपलब्धि पर उनके परिवार और स्थानीय खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई। उनकी माता भारती तोमर,जो गोला बाजार में कपड़ों की दुकान संचालित करती हैं,बेटे की सफलता पर गर्व जताते हुए कहा कि यह मेरे लिए किसी त्यौहार से कम नहीं,बेटे ने अपनी मेहनत से पूरे परिवार और नगर का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल और दर्शकों ने आशु तोमर के जुनून,संतुलन और दमखम की जमकर सराहना की। इस अवसर पर नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर राजेंद्र प्रसाद बडथ्वाल ने कहा कि आशु की सफलता मेहनत,अनुशासन और समर्पण का परिणाम है। मेले में इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं को ऊर्जा और प्रेरणा देती हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस सफल आयोजन के लिए नगर निगम मेयर आरती भंडारी और पूरी संचालन समिति का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं,जिन्होंने बैकुंठ चतुर्दशी मेले को केवल सांस्कृतिक नहीं,बल्कि खेल और स्वास्थ्य जागरूकता का मंच भी बनाया। पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के इस शानदार आयोजन ने यह साबित किया कि श्रीनगर के युवा न केवल संस्कृति में समृद्ध हैं,बल्कि शारीरिक क्षमता और खेल कौशल में भी अव्वल हैं। आशु तोमर की जीत ने आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए एक नई प्रेरणा रेखा खींच दी है।








