श्रीनगर गढ़वाल। देश की राजधानी दिल्ली में हाल ही में हुए बम विस्फोट की घटना ने पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर ला दिया है। इसी क्रम में जनपद पौड़ी पुलिस ने भी आमजन में सुरक्षा का भरोसा जगाने और किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को समाप्त करने के उद्देश्य से श्रीनगर शहर में भव्य फ्लैग मार्च (पैदल मार्च) का आयोजन किया। यह फ्लैग मार्च वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी श्रीनगर के पर्यवेक्षण में किया गया। मार्च में श्रीनगर कोतवाली पुलिस,ट्रैफिक पुलिस,पीएसी तथा अन्य सुरक्षा बलों के जवानों ने भाग लिया। पुलिस जवानों का यह अनुशासित कदमताल भरा मार्च नगर की सड़कों से गुजरते हुए नागरिकों के बीच सुरक्षा का विश्वास और सतर्कता का संदेश छोड़ गया। फ्लैग मार्च श्रीनगर बस अड्डे से प्रारंभ होकर गणेश बाजार,मस्जिद गली-टम्टा मौहल्ला,वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली मार्ग,गोला बाजार चौक,चुंगी तिराहा,गढ़वाल विश्वविद्यालय गेट,बद्रीनाथ रोड और प्रमुख चौराहों से होते हुए संपन्न हुआ। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आम नागरिकों से वार्ता करते हुए कहा कि सुरक्षा केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं,बल्कि समाज के हर नागरिक का भी कर्तव्य है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति,वस्तु या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या 112-नंबर पर दें। मार्च के दौरान पुलिस कर्मियों ने दुकानदारों और राहगीरों से सतर्कता,सहयोग और अफवाहों से दूरी बनाए रखने की अपील की। साथ ही सोशल मीडिया पर अपुष्ट या भ्रामक संदेश साझा न करने की भी हिदायत दी गई,ताकि समाज में शांति एवं सौहार्द का माहौल बना रहे। एसएसपी सर्वेश पंवार ने बताया कि पौड़ी जनपद पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। नगर के भीड़भाड़ वाले स्थानों,बस अड्डों,बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा निगरानी बढ़ा दी गई है। गश्ती दलों की संख्या बढ़ाई गई है तथा चेकिंग प्वाइंट्स को सक्रिय किया गया है। क्षेत्राधिकारी श्रीनगर ने कहा कि पुलिस का यह अभियान केवल सुरक्षा जांच नहीं,बल्कि जनता के साथ संवाद और विश्वास निर्माण का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जनपद पौड़ी में पुलिस और जनता के बीच आपसी सहयोग ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। जब नागरिक सतर्क होंगे,तभी समाज सुरक्षित रहेगा। फ्लैग मार्च के अंत में पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि किसी भी संदिग्ध परिस्थिति में पुलिस मात्र एक कॉल की दूरी पर है। श्रीनगर शहर में सुरक्षा और सतर्कता की यह गूंज लोगों में आत्मविश्वास और भरोसे का नया संदेश लेकर आई। श्रीनगर में गूंजा संदेश-सतर्क नागरिक,सुरक्षित समाज,पौड़ी पुलिस हर चुनौती के लिए तैयार-सुरक्षा,शांति और विश्वास का प्रतीक बना फ्लैग मार्च।








