बंगाली समाज को अपमानित कर रहे लगातार भाजपा समाज को अपमानित करने के आक्रोश में आज बंगाली समाज द्वारा मुन्ना सिंह चौहान कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का पुतला फूंका है दिनेशपुर के मुख्य चौराहा सुभाष चंद्र बोस चौक पर lआपको बताना चाहूंगा विधानसभा विशेष सत्र में जिस प्रकार से मुन्ना सिंह चौहान का प्रहार कर रहे लगातार बंगाली समाज के ऊपर खैरात में नहीं बनाया जाएगा जाति प्रमाण पत्र इससे पहले भी बंगाली समाज को अपमानित कर चुका है मुन्ना सिंह चौहान जब बंगाली समाज को अपमानित कर थे ।विधानसभा क्षेत्र के दौरान सितारगंज के विधानसभा के वर्तमान विधायक वर्तमान कैबिनेट मंत्री सौरभ को बहुगुणा मौजूद थे उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं किया जबकि 90% वोटो से बंगाली वोटो से जीता है फिर भी कोई प्रतिवाद नहीं किया इसी आक्रोश में आज बंगाली समाज में दिनेशपुर के सुभाष चंद्र बोस मुख्य चौराहा पर मुन्ना सिंह चौहान और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का पुतला भूख सरकार के खिलाफ जमकर नारे बजे किया lजबकि आज 9 नवंबर उत्तराखंड 25 वर्ष हो गया परंतु अभी भी उत्तराखंड में पहाड़ी बाद मैदानीबाद एवं जातिवाद को लेकर शब्द आ रहे हैं इसी को विरोध में पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन बंगाली कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप अधिकारी एवं उत्तराखंड कर्मचारी मंच उन्न समिति अध्यक्ष रवि सरकार वरिष्ठ समाजसेवी मनोज राय अपने-अपने प्रतिक्रिया रखा है और उत्तराखंड सरकार का विरोध किया है भाजपा सरकार के ऊपर कहां के यही रणनीति रहा तो 2027 के जो विधानसभा चुनाव होगी सितारगंज विधानसभा ,रुद्रपुर विधानसभा, एवं गदरपुर विधानसभा में भाजपा की हार होगी l