धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस
मसूरी में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया राज्य स्थापना दिवस को लेकर शहीद स्थल पर सुबह से ही विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए
राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा शहीद स्थल पहुंचे जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने करन महरा का फूल मालाओं से स्वागत किया इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष करन महारा प्रदेश महासचिव गोदावरी थापली नगर निगम पार्षद सुमेंद्र बोहरा ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा ने सभी प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सभी प्रदेशवासी आज खुशियां मना रहे हैं कि आज उत्तराखंड राज्य की स्थापना हुई थी लेकिन खेत का विषय यह भी है कि इन 25 वर्षों में हमने क्या खाया है और क्या पाया है उन्होंने कहा सभी उत्तराखंड के युवाओं की सोच थी कि नया राज्य बनने से सभी को नौकरियां मिलेगी बेरोजगारी दूर होगी








