श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर टिहरी की मेजबानी में आयोजित अंतर-महाविद्यालय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता में डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। फाइनल मुकाबले में डीएवी कॉलेज ने बिड़ला परिसर श्रीनगर को रोमांचक खेल में 46-40 अंकों से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ परिसर निदेशक प्रो.ए.ए.बौड़ाई,पूर्व निदेशक प्रो.डी.एम.कैंतुरा,प्रो.आर.सी.रमोला,विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो.पी.डी.सेमल्टी,डीन शिक्षा संकाय प्रो.सुनीता गोदियाल,उप अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.जे.डी.एस. नेगी और आयोजक सचिव डॉ.के.सी.पेटवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। टूर्नामेंट में विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों-डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून,बिड़ला परिसर श्रीनगर,राठ महाविद्यालय पैठाणी,एसआरटी कैंपस टिहरी और डीबीएस पीजी कॉलेज देहरादून की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। लीग और सेमीफाइनल मुकाबले रहे रोमांचक-प्रथम मैच में एसआरटी कैंपस टिहरी ने एमकेपी कॉलेज देहरादून को 27-26 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं डीबीएस कॉलेज देहरादून ने राठ महाविद्यालय पैठाणी को 16-0 से मात दी। पहले सेमीफाइनल में बिड़ला परिसर श्रीनगर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डीबीएस कॉलेज को 28-05 से पराजित किया,जबकि दूसरे सेमीफाइनल में डीएवी कॉलेज देहरादून ने एसआरटी टिहरी को 40-08 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में बिड़ला परिसर और डीएवी कॉलेज की खिलाड़ी टीमों के बीच मुकाबला जबरदस्त जोश और संघर्ष से भरा रहा। दोनों टीमों के बीच शानदार तालमेल,तेज पासिंग और सटीक शूटिंग का प्रदर्शन देखने को मिला। अंततः डीएवी कॉलेज की टीम ने अंतिम क्षणों में बढ़त बनाते हुए 46-40 से विजय प्राप्त की और महिला बास्केटबॉल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। सम्मान और उत्सव का क्षण विजेता और उपविजेता टीमों को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। अतिथियों ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल खेल भावना को मजबूत करते हैं बल्कि छात्राओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व की भावना भी जगाते हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ.के.सी.पेटवाल,डॉ.यू.एस.नेगी,डॉ.एस.के.चतुर्वेदी,डॉ.एल.आर.डंगवाल और विश्वविद्यालय के सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा एवं प्रतियोगिता पर्यवेक्षक मोहित सिंह बिष्ट,डॉ.गुरदीप सिंह का विशेष योगदान रहा। निर्णायक मंडल में संजय शर्मा,आलोक सिंह,शरद यादव,अनुज चंद,रविंद्र सिंह,महेश पालीवाल,भगत सिंह चौहान,रविंद्र नेगी,दिनेश महंगाई एवं अजय नेगी शामिल रहे। प्रतियोगिता के समापन पर अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि विश्वविद्यालय की छात्राओं ने यह सिद्ध कर दिया है कि पर्वतीय प्रदेश की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं-चाहे बात शिक्षा की हो या खेल की।








