पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती उत्सव के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग पौड़ी ने बाल स्वास्थ्य और स्वच्छता जागरूकता की दिशा में एक सराहनीय पहल की। राजकीय प्राथमिक विद्यालय पौड़ी नंबर-5 एवं 13 के साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज ओजली में मुख स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें स्कूली बच्चों के दांतों और कानों की जांच की गई। शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों को प्रारंभिक अवस्था से ही दंत स्वच्छता,मौखिक स्वास्थ्य और व्यक्तिगत साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने बच्चों को सही तरीके से ब्रश करने,खानपान में सावधानी बरतने और नियमित दंत परीक्षण की आवश्यकता के बारे में बताया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.शिव मोहन शुक्ला ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती अवसर पर जनपद के सभी विकासखंडों के विद्यालयों में मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत ऐसे शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों में दंत रोग और कान संबंधी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं,जिन्हें समय पर पहचानकर इलाज किया जा सकता है। शिविर के दौरान कुल 120 बच्चों का मुख स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सकों ने दांत और मसूड़ों से संबंधित समस्याओं का प्राथमिक इलाज किया और जरूरतमंद बच्चों को परामर्श भी दिया। सभी विद्यार्थियों को दंत स्वच्छता हेतु टूथपेस्ट व ब्रश वितरित किए गए ताकि वे प्रतिदिन नियमित रूप से दांतों की सफाई करने की आदत विकसित कर सकें। विद्यालय की प्रधानाचार्या मनोरमा धस्माना ने स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिविर बच्चों में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी की भावना जगाते हैं। यह पहल विद्यालय और समुदाय दोनों के लिए प्रेरणादायक है। चिकित्सा दल में डॉ.कंचन,फार्मासिस्ट निखिल,डेंटल हाइजिनिस्ट राखी,ऑडियोलॉजिस्ट संजय,स्वेता गुसाई और शकुंतला नेगी शामिल रहे। टीम ने बच्चों को यह भी बताया कि मुख स्वच्छता केवल मुस्कुराहट नहीं,बल्कि संपूर्ण स्वास्थ्य का आधार है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि आने वाले समय में स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों में भी इसी प्रकार के स्कूल स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाएगा,ताकि हर बच्चा स्वस्थ,जागरूक और आत्मविश्वासी बने। रजत जयंती वर्ष पर यह पहल केवल स्वास्थ्य जांच नहीं,बल्कि स्वच्छता,जागरूकता और उज्जवल भविष्य की नींव रखती है-ताकि हर बच्चा मुस्कुराए आत्मविश्वास के साथ।








