पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जनसेवा और मानवता के पुनीत भाव को समर्पित स्व.राधा देवी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आगामी 9 नवंबर को थलीसैंण ब्लॉक के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जसपुर में 10 वां निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर स्व.सुमित्रा देवी ग्राम लिंगुड़िया की पुण्य स्मृति में समर्पित है। ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस अवसर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ग्रामीण अंचलों के मरीजों की निःशुल्क जांच एवं परामर्श देगी। इसके साथ ही प्रत्येक रोगी को मुफ्त दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि शिविर में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से सुसज्जित विभिन्न जांचें की जाएंगी जिनमें जनरल फिजिशियन द्वारा सामान्य स्वास्थ्य जांच,स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा महिला स्वास्थ्य जांच,हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा हड्डियों व जोड़ों की जांच,बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा बच्चों की जांच,नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा आंखों की जांच,ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर, SPO2,फेफड़ों की जांच,लिवर जांच सहित अन्य आधुनिक परीक्षण जो सभी पूरी तरह निशुल्क होंगे। शिविर में अत्याधुनिक मशीनों से टेस्ट किए जाएंगे ताकि ग्रामीणों को शहर जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं उनके ही क्षेत्र में उपलब्ध कराई जा सकें। आयोजन समिति ने बताया कि इस शिविर में बड़ी संख्या में अनुभवी डॉक्टरों,स्वास्थ्यकर्मियों और स्वयंसेवकों की टीम मौजूद रहेगी। विजय रावत ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाना और लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस प्रकार जसपुर में आयोजित यह निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर न केवल चिकित्सा सहायता का माध्यम बनेगा,बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी सशक्त करेगा।








