पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। राष्ट्रभाषा हिन्दी एवं हिन्दी साहित्य के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से पौड़ी जनपद में एक ऐतिहासिक पहल की जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व सांसद तीरथ सिंह रावत की अनुशंसा पर सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत पौड़ी जनपद के 50 इंटर कॉलेजों को पचास हजार रुपये मूल्य की हिन्दी साहित्य से जुड़ी पुस्तकों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। यह भव्य पुस्तक वितरण एवं सम्मान समारोह आगामी 3 नवम्बर 2025 को प्रात-11 बजे राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी गढ़वाल के सभागार में आयोजित होगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी स्वाति एस.भदौरिया होंगी। वहीं विशिष्ट अतिथियों में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत,परियोजना निदेशक विवेक कुमार उपाध्याय शामिल रहेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा। समारोह का सबसे खास आकर्षण पौड़ी जनपद के चार प्रतिष्ठित साहित्यकारों का सम्मान होगा,जिन्हें प्रशस्ति-पत्र,पुस्तकें एवं शॉल प्रदान किए जाएंगे। सम्मानित होने वाले साहित्यकार हैं-नरेन्द्र सिंह कठैत,गणेश खुगशाल गणी,वीरेन्द्र खंकरियाल और संदीप रावत। इन साहित्यकारों ने हिन्दी भाषा और गढ़वाली संस्कृति के संवर्धन में अमूल्य योगदान दिया है। पूर्व सांसद तीरथ सिंह रावत की इस दूरदर्शी योजना से पौड़ी जिले के 50 इंटर कॉलेजों में हिन्दी साहित्य की मिनी लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी,जिनमें हिन्दी के महान लेखकों की रचनाएं और अमूल्य कृतियां सम्मिलित होंगी। यह पहल विद्यार्थियों में हिन्दी भाषा,साहित्य और अध्ययन संस्कृति के प्रति रुचि बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी। इस योजना में जिला ग्राम्य विकास अभिकरण पौड़ी गढ़वाल एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पौड़ी गढ़वाल की विशेष भूमिका रही है। कार्यक्रम में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सभी प्रतिभागियों को सम्मान पत्र प्रदान किए जाएंगे,जिसके पश्चात पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत पौड़ी जनपद के विभिन्न विकास खण्डों-पाबों 11,पौड़ी 2,कोट 14,खिर्सू 9,कल्जीखाल 9,एकेश्वर 5 के कुल 50 राजकीय इंटर कॉलेजों को पुस्तकें वितरित की जाएंगी। इनमें प्रमुख विद्यालय हैं-राजकीय इण्टर कॉलेज बिडोली,बिशल्ड,चम्पेश्वर,चिपलघाट,चोपड़ियूं,गड़िगांव,ग्वालखुड़ा,जगतेश्वर,कालौं,सांकरसैंण,सीकू,पौड़ी नगर,क्यार्क,कोट,मुछियाली,घिण्डवाड़ा,खंदूखाल,देहलचौंरी,कमलपुर,दोन्दल,नाहसैंण,खोलाचौंरी,देवप्रयाग,बहेड़ाखाल,मसाणगांव,सबधारखाल,कण्डीवट,नवाखाल,दिखोल्यूं,कठूली,मरखोड़ा,सुमाड़ी,देवलगढ़,चोपड़ा,खण्डाह,स्वीत,कल्जीखाल,साकिनखेत,पुरियाडांग,काण्डा,मुण्डनेश्वर,मवाधार,नलई,दिउसी,बड़खोलू,रीठाखाल,कुलासू,बग्याली,मासौं और मैटाकुण्ड आदि। कार्यक्रम के संयोजक विजय सती (पीआरओ),पूर्व सांसद तीरथ सिंह रावत ने बताया कि यह आयोजन जनपद में हिन्दी के प्रचार-प्रसार की दिशा में दूसरा प्रयास है। इससे पहले 13 जनवरी 2023 को इस तरह का कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया जा चुका है। विजय सती ने कहा सोशल मीडिया और डिजिटल युग में जब ज्ञान के स्रोत मोबाइल स्क्रीन तक सीमित हो गए हैं,ऐसे समय में पुस्तक संस्कृति को पुनर्जीवित करने का यह प्रयास अभूतपूर्व है। पूर्व सांसद तीरथ सिंह रावत ने पुस्तकों की जिंदगी बचाने का जो संकल्प लिया है,वह वास्तव में समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें-मुकेश कुमार-9599910644,यह आयोजन न केवल पुस्तकों का वितरण है,बल्कि राष्ट्रभाषा हिन्दी के गौरव,साहित्यिक चेतना और ज्ञान संस्कृति के पुनर्जागरण का उत्सव है।








