उधम सिंह नगर में वन विभाग और रेलवे की लापरवाही ने एक मासूम जानवर की जान पर बना दिया बड़ा संकट।
उधम सिंह नगर जनपद के पीपल पड़ाव रेंज के तिलपुरी इलाके में आज एक दर्दनाक घटना सामने आई। जंगल से गुजर रही रेलवे लाइन पर एक हाथी ट्रेन की चपेट में आ गया। टक्कर लगते ही हाथी पास में बने एक गड्ढे में जा गिरा, जो दलदल में बदल चुका था।
हैरानी की बात यह है कि हाथी पिछले 15 घंटे से अधिक समय तक दलदल में फंसा तड़पता रहा… लेकिन वन विभाग उसे बाहर निकालने में नाकाम साबित हुआ। रेस्क्यू टीम और मशीनें मौके पर पहुंचीं, कोशिशें भी की गईं, लेकिन हाथी को निकालने में विभाग पूरी तरह से फेल रहा।
सबसे बड़ा सवाल रेलवे विभाग पर भी उठ रहा है।
रेलवे ने पहले दावा किया था कि जंगल से गुजर रही इस रेलवे लाइन पर सेंसर लगाए गए हैं— जो ट्रैक पर किसी भी जानवर की हलचल को पकड़कर ट्रेन को तुरंत रोक देंगे।
लेकिन हकीकत इसके उलट सामने आई।
ना सेंसर काम कर रहे थे… ना ही कोई अलर्ट मिला।
नतीजा— एक और बड़ा हादसा।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि अगर रेलवे और वन विभाग समय से सक्रिय होते, तो हाथी को घंटों तड़पना न पड़ता।








