नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड लालकुआँ द्वारा उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित 9 दिवसीय रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य में नैनीताल दुग्ध संघ प्रांगण में दुग्ध उत्पादक गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गोष्ठी के साथ ही निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया गया।
इस दौरान सरकार द्वारा दुग्ध व्यवसाय, दुग्ध उत्पादन, भूसा, पशुओं, डेरी विभाग आदि के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लिये जाने का आहवान किया। साथ ही दुग्ध उत्पादकों की हानि की आर्थिक सहायता के लिये 7 लाख की धनराशि के चेक वितरित किये गये। इससे पूर्व बेस हॉस्पिटल में मरीजों और तीमारदारों को निःशुल्क दूध वितरित किया गया। वही दुग्ध कर्मचारियों और उत्पादकों ने संजीवनी हॉस्पिटल हल्द्वानी द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कराया।








