स्थान खटीमा उधम सिंह नगर उत्तराखंड
किसानों ने आज खटीमा तहसील हाल में गन्ने के रेट को बढ़ाने के लिए एक बैठक की उनका कहना था कि पिछले चार सालों से गन्ने का रेट नहीं बढ़ा है और किसानों की लागत लगभग प्रति कुंतल रू 350 आती है वह धामी सरकार से मांग करते हैं कि लगभग साढे ₹450 कुंतल गन्ने का रेट किया जाए जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति सही हो पाए मनजिंदर सिंह भुल्लर किसान जिला अध्यक्ष किसान यूनियन का कहना है कि यूपी सरकार ने गन्ने का रेट ₹30 बढ़ाया जो नाकाफी है वही उत्तराखंड सरकार से मांग करते हैं कि गन्ने का रेट कम से कम 450 रुपए प्रति कुंतल किया जाए क्योंकि 350 रू प्रति कुंतल किसानों की लागत आती है गन्ना केवल हरिद्वार और उधम सिंह जिले में ही होता है वही किसान नेता प्रकाश तिवारी का कहना हैं उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति अलग है यहां जगह-जगह नदी नाले होने की उससे खेतों में सिपेस यानी नमी आ जाती है जिस कारण अभी तक गन्ना बुवाई नहीं हो पाई है और गन्ना की छिलाई की लागत प्रतीक कुंतल 60 से 70 रू आती है अतः सरकार से मांग करते हैं कि गन्ने का रेट 450 रुपये प्रति कुंतल किया जाए
बलजिंदर सिंह अध्यक्ष गन्ना समिति का कहना था कि 350 रुपए प्रति कुंटल में किसानों को की लागत नहीं निकल पा रही है क्योंकि पहले एक बार कीटनाशक दवाई का प्रयोग करना पड़ता था अब तीन-तीन बार स्प्रे करना पड़ता है दवाइयां और खाद बहुत महंगी हो चुकी है इसलिए वह सरकार से मांग करते हैं कि गन्ने का समर्थन मूल्य कम से कम ₹450 कर दिया जाए








