गुरु चोरंगीनाथ मेले की तैयारियों में जुटी मेला समीती पहली बार जनपद की प्रतिभाओं को किया जाएगा सम्मानित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी रहेगी धूमरिपोर्ट -दीपक नौटियाल उत्तरकाशीएंकर- जनपद उत्तरकाशी के गाजणा क्षेत्र में तीन साल में एक बार मनायें जानें वाले गुरु चोरंगीनाथ के पांच दिवसीय मेले की तैयारियों का अब दूसरा चरण शुरू हो गया है पहले चरण में देवताओं को उनके मूल स्थानों से बाहर निकालकर उनको एक जगह एकत्रित कर देवताओं से मेले की तिथि पूछी जाते हैं ओर देवताओं द्वारा मेले की तिथि घोषित किए जाने के पश्चात अब मेले की तैयारियों को ग्राउंड पर उतारने के लिए मेला समिति द्वारा तैयारी तेज की गयी है इस बार मेले में जनपद उत्तरकाशी में सामाजिक सांस्कृतिक एवं खेल प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा साथ ही मेले में रात्रि के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे सुबह 6 बजे से 12 बजे तक ध्याणियो के लिए देवताओं से भेंट के समय निर्धारित किया गया है आपको बता दें कि गाजणा क्षेत्र के इस ऐतिहासिक मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं ओर देवताओं से अपनी समस्याओं का समाधान पूछते हैं इस बार यह मेला 9 नवम्बर से 13 नवंबर तक आयोजित हो रहा हैबाईट – किशोरी लाल नौटियाल अध्यक्ष गुरु चोरंगीनाथ मेला समितिबाईट – माया राम सिंह कण्डियाल संरक्षक गुरु चोरंगीनाथ मेला समिति गाजणा