रुद्रपुर -(एम सलीम खान संवाददाता) बीते मंगलवार को शहर के गांधी पार्क में मिलें अज्ञात शव की पहचान हो गई है, बताते चलें कि मंगलवार को शहर के गांधी पार्क में एक अज्ञात शव पड़े होने की सूचना पर पहुंची बाजार पुलिस चौकी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
मंगलवार को शहर के गांधी पार्क में एक युवक की मौत हो गई थी, सूचना मिलने पर बाजार पुलिस प्रभारी दिनेश खत्री मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,अब इस अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है।
बाजार पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश खत्री ने बताया कि शव की पहचान उत्तराखंड के अल्मोड़ा के देवली लोधिया के रहने वाले 29 वर्षीय पंकज सिंह लटवाल पुत्र पूरन सिंह के तौर पर हुई है।
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित की गई खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था सोशल मीडिया पर परिजनों ने खबर देखने के बाद मृतक के परिजनों रुद्रपुर आ गये मृतक के छोटे भाई गोविंद सिंह पुलिस को बताया कि उसका भाई गांव के रहने वाले एक दोस्त के साथ 12/05/25 की रात को यहां आया था।
उपनिरीक्षक दिनेश खत्री ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी आना बाकी है।