रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) शहर में बीते रोज एक बड़ी घटना सामने आई है, और दो फर्ज़ी पुलिस वाले ने एक बुजुर्ग व्यापारी को झांसा देकर उनकी 2 तोले की सोने चेन पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गए।
दर असल कल काशीपुर बाईपास रोड जैसे व्यस्त सड़क पर एक इसी घटना को अंजाम को दिया गया जिसे सुनकर आप भी खुद को असुरक्षित महसूस करेंगे, कल हल्द्वानी रोड़ प्रियंका मेडिकल स्टोर के स्वामी चमन कामरा काशीपुर बाईपास रोड से अपने भाई के घर से आ रहे थे।
इसी दौरान दो युवक जो पुलिस की वर्दी पहने हुए थे उन्होंने उन्हें रोका और उनके गले में धारण दो तोले की सोने चेन को सुरक्षित रखने के लिए कहा, पुलिस की वर्दी पहने देख चमन कामरा ने असली पुलिस समझते हुए अपने गले से चेन उतारी और अपनी जेब से रख ली।
फर्जी पुलिस कर्मियों ने उन्हें चेन जेब रखने से मना कर दिया और चेन को स्कटूर की डिग्गी में रखने को कहा इसी दौरान बुलेट मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उनसे चेन लेकर एक कागज़ में लफेट कर दी, और वहां से नौ दो ग्यारह हो गए।
जब उन्होंने कागज़ खोलकर देखा तो उसमें एक चेन और अगूठी निकलीं दोनो आभूषण नकली थे और उनकी असली सोने की चेन गायब थी, सारा माजरा समझने आने पर व्यापारी को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ।
पीड़ित बुजुर्ग व्यापारी ने बताया कि दो युवक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनके नजदीकी आए और कहा कि हम तीन दिनों से चेकिंग कर रहे हैं आप गले में धारण सोने की चेन किसी सुरक्षित जगह रख लीजिए जब उन्होंने चेन उतार कर अपनी जेब में रखी तो उन्होंने उन्हें रोक दिया और उनके हाथ से चेन लेकर एक कागज़ में लफेट कर दें दी और वहां से भाग खड़े हुए।
पीड़ित ने जब कागज़ को खोलकर देखा तो उसमें एक चेन और अगूठी निकलीं जो नकली थी, पीड़ित के मुताबिक दोनों फर्जी पुलिस वालों ने अपने आईडी कार्ड भी दिखाएं थे, इसी दौरान मौके पर बाजार पुलिस चौकी ने सारे मामले की जानकारी ली और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है।
बाजार पुलिस चौकी प्रभारी का कहना है कि इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है और पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज चेक कर रहीं हैं।
कौन थे नकली वर्दी धारी युवक
एक बुजुर्ग व्यापारी के साथ नकली वर्दी पहनकर की गई लूट की यह वारदात शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है, बता दें घटना स्थल से कुछ दूरी पर यातायात पुलिस हर दम तैनात रहती है और सीपीयू पुलिस भी शहर में गश्त करती रहती है ऐसे में नकली वर्दी पहनकर की गई इस लूट पर तरह तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अब सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है,इन युवाओं ने दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर ऊधम सिंह नगर पुलिस को चुनौती दी है, फिलहाल पुलिस इस मामले पर बारीक से जांच पड़ताल कर रही है।