रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने राधा कृष्ण महानाम यज्ञ सभा की ओर से रविन्द्र नगर में आयोजित 16वां श्री श्री अखण्ड महानाम संकीर्तन में पहुंचकर कीर्तन सुना और क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि के लिए कामना की।
इस दौरान संकीर्तन में पहुंची कीर्तन मंडलियों ने भावपूर्ण कीर्तन कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का आयोजकों ने स्वागत किया और उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से समाज में आपसी सदभाव और भाईचारा बढ़ता है।
ऐसे आयोजनों से समाज को सही दिशा मिलती है और युवा पीढ़ी को अपने संस्कारों से जुड़ने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर
के के दास, पार्षद विष्णु, आनन्द शर्मा, विजय वापजेयी, वीरेन्द्र तिवारी, रामकुमार गुप्ता, कमेटी के अध्यक्ष हिरा मण्डल, उपाध्यक्ष विपुल गाईन, चंदन
देवनाथ, सचिव अरूण मेहतो, सरजीत मण्डल, कोषाध्यक्ष विवेक महलदार, कार्तिक मण्डल, बंटी मक्क्ड़, कृष्णा जोद्दार, नारायण डे, सुकुमार वैद्य, राजेश मधु मंगल पाल, प्रकाश अधि कारी, परितोष, सत्यजीत मल्लिक, विश्वजीत, देवबाला, राजू मण्डल,
कमलेश, सुशांत, मानस, श्रीमति मलिना, सौराभी, अमिताभ, विशाल वैद्य, अमित वैद्य आदि मौजूद रहे।