खटीमा -(एम सलीम खान संवाददाता) प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगला तराई में 254 लाख की लागत से निर्माणधीन पूर्णागिरी मंदिर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सीएम धामी ने कार्यदाई संस्था ग्रामीण विभाग को मंदिर के निर्माण को शीघ्र पूरा करने और पानी शौचालय व्यवस्था के बंदोबस्त के निर्देश दिए और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर खास तौर ध्यान देने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि राज्य में विकास कार्यों की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा इसके अलावा उन्होंने निर्माण कार्यों को समय अनुसार पूर्ण करने निर्देश दिए उन्होंने कार्यदाई संस्था और संबंधित ठेकेदार को अच्छा कार्य नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी और डीएम को कारवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा सीएम धामी ने लोहिया हेड कैंप कार्यालय में आम जनमानस से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि समय रहते जन समस्याओं का निराकरण किया जाए
इसके उपरांत सीएम धामी हेलीकॉप्टर से उत्तराखंड के अल्मोड़ा के लिए रवाना हो गए, इस दौरान विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा मेयर काशीपुर दीपक बाली खटीमा पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा,
गुंजन सुखीजा डीएम नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार एसडीएम मनीष बिष्ट एडीएम प्रशासन पंकज उपाध्याय एसडीएम अशोक कुमार जोशी,एस पी सिटी उत्तम सिंह नेगी, एसडीएम खटीमा रविन्द्र बिष्ट सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।