रूद्रपुर -(एम सलीम खान संवाददाता) महापौर विकास शर्मा एवं नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के साथ ही स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया।
इस दौरान सड़क पर इधर उधर गंदगी फैलाने पर पांच लोगों के चालान काटे गये। साथ ही सड़क पर अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दी गयी। नगर निगम की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कम्प मचा रहा।
सहायक नगर आयुक्त श्रीमती राजू नबियाल के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने गुरूवार शाम मुख्य बाजार की विभिन्न गलियों सहित अंबेडकर पार्क, धीर पार्क में स्वच्छता सफाई और अतिक्रमण का जायजा लिया।
टीम ने सड़क पर इधर उधर गंदगी फैलाने पर पांच लोगों के चालान काटकर जुर्माना वसूल किया। साथ ही फुटपाथ पर सामान लगाकर अतिक्रमण करने वालों को सामान हटाने के लिए कहा गया।
सहायक नगर आयुक्त ने अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में दुकानों के आगे फुटपाथ पर सामान रखा हुआ मिला तो नगर निगम सामान जब्त करने के साथ ही चालान की कार्रवाई भी करेगा।
उन्होंने कहा कि सड़क पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। नगर निगम की टीम ने गलियों में ठेलियां लगाने वालों को भी ठेलियां हटाने की चेतावनी दी। इस दौरान व्यापारियों को प्रतिबंधित पॉलीथीन का प्रयोग न करने की हिदायत भी दी गयी।
अभियान में सहायक नगर आयुक्त श्रीमती राजू नबियाल के अलावा नगर स्वास्थ्य अधिकारी हर्ष सिंह चंडोक, सिटी मिशन मैनेजर मनोज , सफाई निरीक्षक कुलदीप कुमार, पर्यावरण पर्यवेक्षक कर्म सिंह दानू सहित नगर निगम के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।