हल्द्वानी – एसओजी और पुलिस टीम ने चोरी के जेवरातों के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों शातिर चोरों पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र ने मुखानी थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया।
चोरी का खुलासा करते हुए एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि 25 अप्रैल को रिवर वैली गेट नंबर 2 कमलुवागांजा निवासी एक महिला ने मुखानी थाने में लिखित तहरीर दी थी। जिसमें उसने बताया कि 17 अप्रैल को अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा मामले का शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र को विषेश टीम गठित करने एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये।
क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पयवेक्षण में विजय मेहता थानाध्यक्ष मुखानी एवं संजीत राठौड़ एसओजी प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें दो संदिग्ध व्यक्ति नजर आए। उनकी तलाश के लिए पुलिस टीम ने सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी और मुखबिर से सूचना प्राप्त की।
जिसके बाद बुधवार को पुलिस टीम ने दो शातिर चोरों महेंद्र पाल (54) पुत्र लखपत निवासी दुकान नंबर 77 गुरुनानक मार्केट ख्याला 830 तिलक नगर नई दिल्ली, मूल रूप से निवासी गांव अकरोली, थाना बनियाधेर, तहसील चंदोसी,
जिला संभल, यूपी और दूसरे आरोपी रामभरोसे (36) पुत्र सुखे कश्यप निवासी गांव अकरोली, थाना बनियाधेर, तहसील चंदोसी, जिला संभल, यूपी को एस मोड से आरटीओ की तरफ मधुवन कॉलोनी में खाली प्लॉट के सामने से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि करीब 15-16 दिन पहले उन्होंने हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में घर की रेकी करने के बाद ताला तोड़कर सामान चोरी किया था।
पुलिस ने दोनों के कब्जे से सोने की गले की चेन, एक कैमरा मय एडॉप्टर और दो चार्जर, पीली धातु के चार ईयर टॉप्स बरामद किए हैं। जिसमें महेंद्र पाल (उपर्युक्त) के विरुद्ध 22 मुकदमें तथा रामभरोसे (उपर्युक्त) के विरुद्ध 34 मुकदमें दिल्ली व अन्य स्थानों पर पंजीकृत हैं।