उत्तर काशी – उत्तराखंड से आज की की एक दुःखद और बड़े हादसे की ख़बर आ रही है। प्राप्त हो रही ख़बर के मुताबिक उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आज सुबह एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है।
पुलिस-प्रशासन के साथ आपदा प्रबंधन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। टीम ने मौके पर पहुंचते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस हादसे के बाद गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा तीनों हेलीपैड से केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा बंद कर दी गई है।
गुरुवार सुबह करीब 8:45 बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना मिलने पर पुलिस, एसडीआरएफ, अग्निशमन, चिकित्सा व अन्य आपदा राहत टीमें मौके पर पहुंच गईं। राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया।
हेलीकॉप्टर एयरोट्रांस कंपनी का था, जिसने आज सुबह सहस्त्रधारा हेलीपैड से हर्षिल के लिए उड़ान भरी थी। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत सात लोग सवार थे, जिनमें से छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। एक यात्री घायल है। चार यात्री मुंबई और दो आंध्र प्रदेश के बताए जा रहे हैं।
सीएम धामी ने जताया गहरा दुःख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलीकॉप्टर हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के हताहत होने का बेहद दुखद समाचार मिला है।
ईश्वर हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
प्रशासन को घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराने और हादसे की जांच के निर्देश दिए गए हैं। कहा कि मैं इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
प्रदेश में मौसम को लेकर चेतावनी
बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों यात्रा चल रही है। केदारनाथ, बद्रीनाथ और गंगोत्री-यमुनोत्री जाने के लिए बड़ी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। कुछ पैदल निकले हैं, जबकि कई हेली सेवा से पहुंच रहे हैं।
मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड में मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है। देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कई इलाकों में बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
बद्रीनाथ में खराब मौसम, तीर्थयात्रियों को देहरादून ले जा रहा हेलीकॉप्टर इमरजेंसी लैंडिंग करवाना पड़ा
बीते सोमवार 5 मई को बद्रीनाथ से तीर्थयात्रियों को देहरादून ले जा रहे हेलीकॉप्टर को बद्रीनाथ धाम क्षेत्र में खराब मौसम के कारण गोपेश्वर खेल मैदान में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी थी।
करीब पांच मिनट खेल मैदान में रुकने के बाद हेलीकॉप्टर देहरादून के लिए रवाना हो गया।
दोपहर करीब दो बजे पीपलकोटी और चमोली के बीच खराब मौसम के कारण बद्रीनाथ के दर्शन कर तीर्थयात्रियों को देहरादून ले जा रहा हेलीकॉप्टर गोपेश्वर पुलिस ग्राउंड में इमरजेंसी लैंडिंग करवाने की कोशिश की, लेकिन वहां वाहन खड़े होने के कारण हेलीकॉप्टर खेल मैदान की ओर आ गया।
यहां भी मैदान का सुधार कार्य चल रहा है, बैडमिंटन इनडोर भवन के निर्माण के साथ ही मैदान का सुधार कार्य भी चल रहा है। इसके बावजूद पायलट ने हेलीकॉप्टर को मैदान के बीच में ही उतार दिया। कुछ देर रुकने के बाद जब मौसम सामान्य हुआ तो हेलीकॉप्टर देहरादून के लिए रवाना हो गया।