हल्द्वानी – एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर लगातार गली मोहल्लों में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मुखानी व काठगोदाम क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई।
जिसमें 21 मकान मालिकों पर लाखों का जुर्माना लगाया गया। तथा 218 लोगों का सत्यापन किया गया।
आपको बता दें कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार जनपद में लगातार ऑपरेशन सैनिटाइज अभियान चलाकर सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में आज यानि सोमवार को मुखानी व काठगोदाम क्षेत्र अंतर्गत सत्यापन कार्रवाई में प्रथम टीम नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी, सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी, राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष वनभूमिपुरा,
द्वितीय टीम दीपशिखा अग्रवाल, दीपक बिष्ट व एसएसबी/पीएसी व पुलिस टीम द्वारा वृहद सत्यापन अभियान चलाया गया।
अलग-अलग टीमों ने गली मोहल्लों में जाकर बिना सत्यापन के रह रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। 20 मकान मालिकों के विरुद्ध 10-10 हजार रुपए का कोर्ट चालान किया गया, कुल 2 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया।
1 मकान मालिक के विरुद्ध 5 हजार रुपए का नकद चालान किया गया तथा पुलिस एक्ट की धारा 81 के अंतर्गत 13 व्यक्तियों से 8500 रुपए जुर्माना वसूला गया।
इसके अलावा सभी को सत्यापन के बारे में जागरूक किया गया। जिला पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे अपने किराएदारों व मजदूरों का समय पर सत्यापन करवाएं, ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे।