कालाढूंगी – (मुस्तज़र फारुकी) हल्द्वानी के परिवहन विभाग उत्तराखंड स्वचालित परीक्ष स्टेशन हरिपुर का सर्वर ठप होने और सुस्त रफ्तार के चलते परिवहन का गाड़ियों में होने वाली फेटनेश का काम कराने आने वाले आवेदकों का सिरदर्द बढ़ गया है एक हफ्ते से यहां के गाड़ी मालिक व चालक रोज चक्कर काट रहे है।
उत्तरखण्ड परिवहन विभाग के स्वचालित परिवहन मे जहां पर नियमित 100 से 200 लोग परमानेंट गाड़ी फिटनेश कराने के लिए आते हैं परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक़ सर्वर से उनके सर्वर चलता है आए दिन सर्वर डाउन होने के कारण परिवहन विभाग के कार्यालय में काम बंद हो जाता है उसमे कड़ी मसक्कत का विभाग के कर्मचारियों सामना करना पड़ता है।
5 दिन पूर्व यह समस्या दो दिन तक रही मंगलवार को भी गाड़ियों की लंबी कतार के कारण भी काम नहीं हो सका ऐसे में भीषण गर्मी के बीच लोक परेशान रहे परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक एक माह पहले भी सर्वर डाउन होने से बुरी तरह काम प्रभावित हुआ था कई दिनों तक परीक्षा केंद्र का सर्वर ठप रहा जिससे कोई काम नहीं हो पा रहा था।
अभी भी बीच-बीच में यह समस्या बनी रहती है जिससे न सिर्फ काम प्रभावित होता है बल्कि लोगों को भी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है इस बारे में परिवहन विभाग के आला अधिकारियो सम्पर्क किया तो उनका फोन नहीं लगा.