हल्द्वानी – शेयर बाजार में डेढ़ करोड़ रुपये के नुकसान से परेशान एक युवक ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली। घटना लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के मोटाहल्दू के किशनपुर सकुलिया गांव की है, जहां 41 वर्षीय हेम ने अपने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर जान दे दी।
घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। जानकारी के मुताबिक हेम शेयर बाजार का कारोबार करता था और उसने लोगों के करोड़ों रुपये इसमें लगाए थे। लेकिन शेयर बाजार में भारी गिरावट के कारण उसे करीब डेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इस नुकसान से वह गहरे डिप्रेशन में चला गया। ग्राम प्रधान विपिन जोशी ने बताया कि हेम के पिता ने अपनी जमीन बेचकर बकाएदारों को एक करोड़ रुपये से अधिक लौटा दिए थे, लेकिन हेम नुकसान का दबाव नहीं झेल पाया।
घटना के वक्त हेम के परिवार के ज्यादातर सदस्य दिल्ली में एक शादी समारोह में गए हुए थे। घर पर सिर्फ उसके बुजुर्ग माता-पिता ही मौजूद थे। इस दौरान हेम ने अपने कमरे के वॉशरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी सिडकुल की एक प्रतिष्ठित कंपनी में एचआर हेड के पद पर कार्यरत है। हेम के दो बच्चे हैं- 10 साल की बेटी और 14 महीने का बेटा।
इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। हल्दूचौड़ थाना प्रभारी शंकर सिंह नयाल ने बताया कि शेयर बाजार में घाटा होने के बाद हेम मानसिक रूप से परेशान था। उसकी काउंसलिंग भी की गई, लेकिन वह डिप्रेशन से बाहर नहीं आ पाया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया। यह घटना शेयर बाजार में निवेश के जोखिम और उससे होने वाले मानसिक दबाव को उजागर करती है। इस दुखद घटना से परिजन और स्थानीय लोग सदमे में हैं और हेम के बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं।