नैनीताल पुलिस द्वारा साइबर अपराध से बचाव हेतु कड़े कदम, चार-धाम यात्रा को लेकर जारी किया गया व्यापक जागरूकता अभियान
हल्द्वानी – पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं रेंज रिद्धिम अग्रवाल के निर्देश पर चारधाम यात्रा के दौरान साइबर ठगी के मामलों से बचने के लिए लोगों को सचेत करने के उद्देश्य से 15 दिवसीय चारधाम साइबर ठगी जागरूकता अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के मार्गदर्शन में नैनीताल पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग कर इस अभियान को और अधिक प्रभावी बनाया है। पुलिस के मीडिया सेल द्वारा लगातार रचनात्मक वीडियो और आकर्षक पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं।
जिसमें आम जनता को चारधाम यात्रा, पंजीकरण, एयरलाइन बुकिंग, होटल पंजीकरण और अन्य धोखाधड़ी के तरीकों से बचने के तरीके बताए जा रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को फर्जी वेबसाइट और फर्जी ऑफर के बारे में सचेत करना है।
जो उन्हें धोखा देने के लिए बनाए गए हैं। नैनीताल पुलिस ने सभी नागरिकों से किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचने और साइबर धोखाधड़ी के मामले में तुरंत हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करने की अपील की है।
लोगों का सहयोग ही इस अभियान को सफल बनाएगा। साइबर अपराध से बचने के लिए प्रत्येक नागरिक की सतर्कता अत्यंत आवश्यक है और पुलिस की यह पहल इस दिशा में एक सकारात्मक कदम है।