नैनीताल – मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के “नशा मुक्त देवभूमि” मिशन के अंतर्गत नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत रामनगर पुलिस के हाथो एक बड़ी सफलता लगी है। मिली ख़बर में मुताबिक तुमड़िया डैम क्षेत्र में चल रहे अवैध मादक पदार्थ उत्पादन की गतिविधियों पर शिकंजा कसा है। 09 अप्रैल को कोतवाली रामनगर के प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण सैनी के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम ने तुमड़िया डैम के टापू और किनारे पर छापेमारी की। इस दौरान:04 अवैध भट्ठियों को नष्ट किया गया।
लगभग 15,000 लीटर लाहन (अवैध मादक पदार्थ) जब्त कर नष्ट किया गया।
इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार (चौकी प्रभारी मालधनचौड़), कांस्टेबल अशोक काम्बोज, कांस्टेबल गोविंद सिंह और ग्राम रक्षक आनंद सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नशा मुक्त उत्तराखंड के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यह अभियान और अधिक तेजी के साथ जारी रहेगा।
क्षेत्रवासियों ने इस कार्रवाई पर खुशी जताई है। उनका कहना है कि अवैध नशे के कारोबार से न सिर्फ युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा था, बल्कि पर्यावरण और सामाजिक व्यवस्था भी प्रभावित हो रही थी। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से अब अपराधियों के हौसले पस्त हो गए हैं।
मुख्यमंत्री धामी के मिशन को मिली मजबूती
मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत पुलिस लगातार ऐसे ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है। इससे न सिर्फ नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगी है, बल्कि युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।