हल्द्वानी – हल्द्वानी के जीतपुर नेगी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार सुबह परीक्षा देने के लिए घर से निकला कक्षा 9 का छात्र यथार्थ मिश्रा घर वापस नही लौटा। देर रात तक उसका कोई सुराग नहीं लगा और इसी बीच उसकी स्कूटी जीतपुर नेगी के जंगल में जली हुई अवस्था में मिली।
महादेव एन्क्लेव में रहने वाले योगेश मिश्रा का बेटा यथार्थ मिश्रा सुबह परीक्षा देने के लिए डीपीएस स्कूल गया था। हालांकि शाम तक वह घर नहीं लौटा, जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रात करीब 11 बजे ग्रामीणों ने रामपुर रोड से बरेली रोड जाने वाले रास्ते पर एक स्कूटी जलती हुई देखी और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो परिजनों ने स्कूटी की पहचान यथार्थ की बताई। वहीं जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है। यह भी सामने आया है कि परिजनों ने दो-तीन दिन पहले किसी बात को लेकर यथार्थ को डांटा था। फिलहाल पुलिस सच्चाई का पता लगाने और घटना की जांच में जुटी है।