रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) बड़े बेआबरु होकर तेरे कूचे से हम गुज़रे,आप ने यह अशार तो जरूर सुनेंगे होंगे, रुद्रपुर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, यहां अपनी ही पार्टी के पार्षद की शर्मनाक करतूतों से आरी होकर ऊधम सिंह नगर के भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने बदनाम पार्षद को भाजपा से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
बता दें कि होली पर्व पर बीजेपी पार्षद शिव कुमार गंगवार ने अपने घर होली की बधाई देने पहुंची एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी को हवस का निवाला बनाने का प्रयास किया, पार्षद ने महिला और नाबालिग बेटी को कोल्डड्रिंक में शराब मिलकर पिलाईं और फिर उसके बाद महिला की नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाने का प्रयास किया जब मां ने बेटी की आबरु बचाने का प्रयास किया पार्षद ने सत्ता के नशे में चूर होकर दोनों मां बेटी की पिटाई कर दी।
वहीं नाबालिग बेटी के अंगों को दबाया और फिर अपने उन्होंने बमुश्किल भाग कर अपनी आबरू बचाई पार्षद सिर्फ या नहीं रूका बल्कि उनका पीछा करते हुए अपने साथियों को साथ लेकर दोनों को धमकियां दी, इस मामले को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं ने जमकर बवाल खड़ा कर दिया और सत्तारूढ़ भाजपा को आईना दिखाने का प्रयास किया।
जिसके बाद बीजेपी के जिलाध्यक्ष कमल जिंदल एक्शन में आए और उन्होंने आरोपी पार्षद शिव कुमार गंगवार को बीजेपी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है, इस मामले में उन्होंने चिठ्ठी जारी कर दी है।