परचून की दुकान की आड़ में कर रहा था चरस तस्करी।
एसपी चंपावत अजय गणपति के नेतृत्व में चंपावत जिले में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जा रही है। पुलिस व एसओजी को एक बड़े नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है। एसपी चंपावत के निर्देश पर एसएचओ लोहाघाट अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस, एएनटीएफ व एसओजी की संयुक्त टीम के द्वारा लोहाघाट थाना क्षेत्र के मानेश्वर में ललित मोहन जोशी की परचून की दुकान की तलाशी ली गई। तलाशी मे पुलिस को एक बैग में रखी हुई 01किलो 379.5 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। चरस बरामद होने पर पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप मे दुकानदार ललित मोहन जोशी को गिरफ्तार किया । पुलिस आरोपी को लोहाघाट थाने ले आई है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस के द्वारा आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि इस चरस को वह अपने घर पर ही तैयार करता था।आज मंगलवार को पुलिस के द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले की विवेचना चौकी प्रभारी बाराकोट हरीश प्रसाद के द्वारा की जा रही है ।वर्तमान में एसपी चंपावत के निर्देश पर पुलिस के द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया है। पुलिस के द्वारा कई नशा तस्करों को गिरफ्तार जेल भेजा जा चुका है।
Leave a Reply