लंधौरा में उमेश कुमार और चैंपियन के बीच विवाद ने पकड़ा तूल, काफिले पर हमले के आरोप।

रुड़की स्थित लंधौरा क्षेत्र में शुक्रवार को दो राजनीतिक दिग्गजों — निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक चैंपियन (कुँवर प्रणव सिंह उर्फ चैंपियन) — के बीच विवाद ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। इस बार मामला सड़क पर हुई गाड़ी की टक्कर से शुरू होकर आरोप-प्रत्यारोप तक जा पहुंचा है।

जानकारी के अनुसार, आज दिन में उमेश कुमार के काफिले पर कथित तौर पर हमला हुआ। उमेश कुमार ने इस हमले के लिए सीधे तौर पर चैंपियन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि “हमलावर गाड़ी में चैंपियन खुद मौजूद थे और यह हमला उन्हीं के इशारे पर हुआ है।”वहीं दूसरी ओर चैंपियन ने सभी आरोपों को नकारते हुए उमेश कुमार पर ही पलटवार किया। उनका कहना है कि “मैं अपनी टीम के साथ शांतिपूर्वक अपने घर जा रहा था। यह सारा विवाद गाड़ी की साइड मारने को लेकर बेवजह बढ़ाया जा रहा है।”

चैंपियन ने आगे कहा, “एक विधायक को अपने क्षेत्र के विकास पर ध्यान देना चाहिए, न कि इस तरह के लड़ाई-झगड़ों में उलझना चाहिए। जनता ने वोट विकास के लिए दिया है, ना कि विवाद के लिए।”

फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात पर अड़े हुए हैं। प्रशासन ने दोनों पक्षों के समर्थकों से शांति व्यस्था बनाए रखने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *




DEWATOGEL


DEWATOGEL


Welcome Back!

Login to your account below

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

error: Content is protected !!