मसूरी सेंट जॉर्ज कॉलेज में दो दिवसीय ‘मैनरफेस्ट’ प्रतियोगिता का समापन


मसूरी सेंट जॉर्ज कॉलेज में दो दिवसीय ‘मैनरफेस्ट’ प्रतियोगिता का समापन धूमधाम से हुआ। इस सांस्कृतिक महोत्सव के अंतिम दिन अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के आरंभ में कल आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए व विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया।रंगोली, माइम, हिंदी कहानी वाचन, कविता प्रतियोगिता व दास्ताने गोइ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जूनियर व सीनियर वर्ग की नृत्य प्रतियोगिताएँ रहीं। कॉलेज की इन वार्षिक सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में सभी सदनों के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इन सभी प्रतियोगिताओं में निर्णायकों के रूप में सुनिता रेखी, विजयलक्ष्मी चिन्ना, अतुल पुंडीर, सुमन तिवारी, शोभा जैन, अनुराधा त्रिवेदी, प्रतिभा द्विवेदी शाह, प्रगति बिष्ट, राहुल नेगी, प्रशस्ति पंुडीर, एकता, पवन, सरोज, करन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इन प्रतियोगिताओं में सब-जूनियर वर्ग में सार्थक सेमल्टी व एल्विन जॉय टिग्गा को संयुक्त रूप में, जूनियर में मेहतेज सिंह साहनी को, इंटर्स में काव्या भरतिया को व सीनियर में क्रिस्टोफर डिसूजा को व्यक्तिगत चैंपियनशिप मिली। मार्थिन्स सदन सर्वाधिक 587 अंक पाकर विजेता घोषित किया गया। टैपसिल्स सदन 449 अंक पाकर द्वितीय स्थान पर व गेट्लीज सदन 432 अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहा।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध अभिनेत्री, नृत्यांगना व कोरियोग्राफर मोहिना कुमारी सिंह ने विजेता और उप विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मोहिना कुमारी सिंह ने छात्रों के प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। छात्रों की प्रतिभा को सराहते हुए उन्होंने कहा कि वे भाग्यशाली हैं कि उन्हें सेंट जॉर्ज सरीखे विद्यालय में अपनी प्रतिभा को निखारने के अनेक अवसर मिलते हैं। प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलनाथन ने विजेताओं को बधाई दी और कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को मंच पर अपनी प्रतिभा को निखारने का कोई भी अवसर चूकना नहीं चाहिए क्योंकि हर विद्यार्थी में कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है। इस मौके पर उप-प्रधानाचार्य एवं स्पोर्ट्स सेक्रेटरी ब्रदर फिलिक्स कुमार, कलचरल को-ओर्डिनेटर दीपाली बल्लभ व भवनेश नेगी के आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *




DEWATOGEL


DEWATOGEL


Welcome Back!

Login to your account below

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

error: Content is protected !!