मसूरी में देवभूमि संयुक्त कर्मचारी महासंघ के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा गोदियाल ने निदेशक शहरी विकास को ज्ञापन देकर कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की है। देवभूमि संयुक्त कर्मचारी महासंघ के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा गोदियाल ने ज्ञापन के माध्यम से नगर पालिका मसूरी में कनिष्ट सफाई कर्मचारियों एवं पूर्व पालिका बोर्ड द्वारा अपनों को लाभ देने के लिए कार्यवाहक सफाई कर्मियों को कार्यवाहक नायक के पदों पर नियम विरूद्ध बनाया गया है जिससे अन्य कर्मचारियों के अधिकारों का हनन हो रहा है। ज्ञापन में कहा गया कि कर्मचारियों के पास जीवन में एक मात्र पदोन्नति का अवसर होता है, उनमें से सफाई नायक न बनाकर छह कनिष्ट सफाई कर्मचारियों को नायक बनाया गया। मांग की गई कि इन आदेशों को निरस्त किया जाये व नियमानुसार पदोन्नति की जाय। ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी पर्यावरण मित्र कर्मचारियों को पांच सौ रूपये प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय नहीं दिया जा रहा है जबकि वर्तमान पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी के द्वारा भी फरवरी माह से डेली वेजेस पर्यावरण मित्रों को पांच सौ रुपये प्रतिदिन मानदेय दिये जाने की घोषणा की थी परन्तु दुर्भाग्यवश पर्यावरण मित्रो को पांच सौ रूप्ये मानदेय नहीं मिल रहा है। वही डेली वेजेस पर्यावरण मित्रों का पीएफ भी समय से जमा नहीं हो रहा है । मोहल्ला स्वच्छता समिति को पुरानी बोर्डं ने बिना आदेश के बद कर ठेका प्रथा लागू की जिससे तत्काल समाप्त किया जाना चाहिए। इस मौके पर गुलशन सुनिता, राजेश, मोहित, सीमा, रीना, कमल, मीनाक्षी, अनिल, शिवम, विजय आदि थे।
Leave a Reply