पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा ने ऑल इंडिया रैंक में 115 वां स्थान प्राप्त करने पर मिली बधाईया

रूद्रपुर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी के डिजिटल सदस्यता अभियान में उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने ऑल इंडिया रैंक में 115 वां स्थान प्राप्त किया है, वही श्रीमती शर्मा ने उत्तराखंड राज्य में तीसरा, उधम सिंह नगर और विधानसभा रुद्रपुर में पहला स्थान प्राप्त किया है l उनकी इस उपलब्धि पर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कांग्रेस जनों में जबरदस्त उत्साह का संचार हुआ है l इधर श्रीमती शर्मा ने अपनी उपलब्धि पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है, उन्होंने कहा कि वह हमेशा ही निष्ठा, लगन,समर्पण और पूरी ईमानदारी से कांग्रेस के हर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक करने का प्रयास करती है, उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया लेवल पर डिजिटल सदस्यता अभियान के तहत भी उन्होंने अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए घर-घर जाकर महिलाओं को कांग्रेस के साथ जोड़ने का प्रयास किया, जिसके फलस्वरुप वह उधम सिंह नगर में प्रथम स्थान पर और राज्य स्तर पर तीसरे स्थान पर आई हैं l वहीं देश भर की लाखों महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उन्हें 115 बॉ स्थान प्राप्त हुआ है,श्रीमती शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ज्योति रौतेला के संघर्ष और उनके कार्य करने की शैली से वह बहुत ज्यादा प्रभावित है, और वह चाहती हैं कि उनके नेतृत्व में राज्य में महिला कांग्रेस और अधिक सशक्त होकर देश भर में अपनी अलग पहचान बनाएं,श्रीमती शर्मा ने कहा कि वह कांग्रेस की मजबूती के लिए अपना हर संघर्ष जारी रखेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *




DEWATOGEL


DEWATOGEL


Welcome Back!

Login to your account below

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

error: Content is protected !!