विधायक शिव अरोरा ने 15 साल से चली आ रही बिगवाड़ा -दक्ष रोड की मांग को पूरी करते हुऐ निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर किया शुभारंभ


विधायक बोले इस 3.30 किलोमीटर हॉटमिक्स मार्ग के निर्माण से हजारों परिवारों को मिलेगी राहत

रुद्रपुर। रुद्रपुर क्षेत्र की बहुचर्चित रोड जिसको देख के पता नहीं लगता था कि गड्डो में रोड है या रोड में ग़ड्डे जिसकी सुध विगत 15 वर्षो से किसी जनप्रतिनिधि ने नहीं ली थी, जहाँ आये दिन टुक टुक पलटने कई लोगो के घायल होने की घटना संज्ञान में आती थी।
लेकिन आपको बता दे विधायक शिव अरोरा ने उस क्षेत्र में रहने वालों हजारों परिवारों के दर्द को समझते हुऐ राज्य योजना में इस महत्वपूर्ण रोड को स्वीकृत करवा के इसके निर्माण का नारियल फोड़कर कार्य आरम्भ किया, आपको बता दे 3.30 किलोमीटर लम्बे मार्ग का निर्माण 2.81 करोड़ की लागत से हॉट मिक्स रोड व दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल लगाये जायेगा।
इस अवसर पर बिगवाड़ा देव होम्स मोड़ पर पहुंचते ही बहुत बड़े जन समहू ने ढ़ोल नगाड़ो आतिशबाजी फूलमलाओ के साथ विधायक का स्वागत किया गया,
तों वही विधायक शिव अरोरा ने नारियल फोड़कर मार्ग के निर्माण का विधिवत रूप से शुभारंभ किया उन्होंने बताया डेढ़ दशक बाद इस रोड के निर्माण की शुरुआत हमारे द्वारा की गयी है, इस निर्माण की ख़ुशी की चमक जो आमजन की आँखो में दिख रही है ऐसा संतोष मैंने अपने राजनैतिक जीवन में बहुत कम देखा है जगह जगह लोग ने सड़क का निर्माण कार्य आरंभ होने पर जोरदार स्वागत किया वही स्वागत से विधायक शिव अरोड़ा गद गद नजर आए निश्चित रूप से इस मार्ग के निर्माण की बहुत बड़ी मांग थी जो सकार हों रही है यह काफी बड़ा मार्ग है इसका निर्माण कार्य लगभग तीन से चार महीने में पूर्ण होने की सम्भवना है
विधायक बोले जनप्रतिनिधि के रूप में ढाई वर्ष के कार्यकाल में हमने ऐसे ऐसे मार्गो को अमली जामा पहनाया जो बहुत लम्बे अरसे नहीं बनी, अब जनता को विश्वास होने लगा है रुद्रपुर में विधायक शिव अरोड़ा जो बोलता है वह करता है उसे कहीं उदाहरण धरातल पर आज नजर आ रहे हैं वर्ना इससे पूर्व सरकारी विभागों में जनप्रतिनिधि धरना देते थे ओर विकास कार्य से रुद्रपुर अछूता नजर आता था और हमने इस पद्धति को बदला है रुद्रपुर एक बार फिर से विकास का पहिया तेजी से दौड़ रहा है, विधायक बोले हमारा संकल्प है रुद्रपुर को एक रोल मॉडल के रूप में हम विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ रहे है जिसमे काफ़ी कार्य धराराल पर नजर आने लागे है ओर काफ़ी आने वाले समय आएंगे।
विधायक शिव अरोरा का बिगवाड़ा दक्ष रोड पर देव होम्स, रॉयल रेजिडेंसी, कौशल्या वाटिका,कौशल्या फेस 2, दक्ष चौक पर लोगो द्वारा स्वागत कार्यक्रम रखे ओर शिव अरोरा के स्वागत में जगह जगह मात्रशक्ति युवा बड़ी संख्या में उनके स्वागत में नजर आये।

इस दौरान प्रदेश मंत्री प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, सुरेश कोली, तरुण दत्ता, धीरेन्द्र मिश्रा, उपेंद्र चौधरी,वेद ठुकराल, रामप्रकाश गुप्ता, किरन विर्क, अनमोल विर्क, एसपी सिंह, एसपी यादव, प्रमोद शर्मा, प्रीत ग्रोवर, मोर सिंह, सुधीर डागर, शांतनु सिंघल, सचिन शर्मा, के के दास गुन्नू चौधरी, स्वाति शर्मा, शालनी बोरा, माहि सकलानी, अमदीप विर्क, जीतेन्द्र संधू,बिट्टू चौहान,संदीप राव, मनोज छाबड़ा, मनोज मदान, के पी राठी,सुरेंद्र गंगवार,मुरली यादव, मयंक कक्कड़, शंकर विश्वास, दुष्यंत खेतवाल, धर्म सिंह कोली,मदन दिवाकर, मानव कक्कड़, पूरन बोरा, अशोक विश्वास,अजय यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *




DEWATOGEL


DEWATOGEL


Welcome Back!

Login to your account below

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

error: Content is protected !!