हेंकल के श्रमिक अश्वनी कृषाली की मशीन में कार्य करने के दौरान हाथ की तीन अंगुलियां कट गयी और मैनेजमेंट द्वारा उनके इलाज में लापरवाही बरती इन्हें भी बाहर कर दिया गया


हेंकेल मज़दूर संघ पंतनगर उत्तराखंड संबद्धता भारतीय मजदूर संघ द्वारा 08 अक्टूबर 2024 से शांतिपूर्ण धरना व अनिश्चित कालीन धरना प्रारंभ किया गया है ,जिसका आज 30 वाॅ दिन गाँधी पार्क रुद्रपुर में जारी है।
हेंकेल एडेशिब टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निरंतर श्रमिकों का शोषण और उत्पीड़न किया जा रहा है.यहां के मेनेजमेंट द्वारा 2019 से जब से हमने यूनियन का गठन किया तब से अनेक प्रकार से श्रमिकों को आरोपित कर नौकरी से बाहर कर दिया जा रहा है. निम्न प्रकार का शोषण किया जा रहा है-

  1. अगस्त 2024 को हमारे संगठन के महामन्त्री को बिना पूर्व नोटिस और स्पष्टीकरण मांगे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जिसमें निलंबन की कोई समय सीमा नहीं लिखी है.
  2. अप्रैल 2024 में एक श्रमिक श्री अश्वनी कृषाली की मशीन में कार्य करने के दौरान हाथ की तीन अंगुलियां कट गयी और मैनेजमेंट द्वारा उनके इलाज में लापरवाही की गयी जिससे श्रमिक की अंगुलियां नहीं जुड़ पायी.उसको मुआवजा तक नहीं दिया गया और ना ही नौकरी की सुरक्षा की गारंटी दी गयी.
  3. सन् 2023 में एक श्रमिक को पारिवारिक परेशानियों के चलते छुट्टियां लेने पर बर्खास्त कर दिया.
  4. सितंबर 2022 में एक श्रमिक को मशीन में मटेरियल फंसने के कारण बर्खास्त कर दिया.
  5. मेनेजमेंट द्वारा कोरोना काल में एक श्रमिक को कोरोना पाॅजटिव होने के दौरान ड्यूटी आने पर नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया जबकि प्रोडक्शन मैनेजर भी दुबारा कोरोना पाॅजटिव होने के बाद ड्यूटी आते हैं और आजतक उनपर कोई कार्यवाही नहीं की गयी और मैनेजर शान से अभी तक नौकरी कर रहे हैं.
    आज हमारे शांतिपूर्ण धरने की निम्न मांगे हैं और इन मांगों के पूर्ण होने तक यह धरना जारी रहेगा. हमारी मांगे निम्न हैं-
    ● निलंबित और बर्खास्त श्रमिकों की कार्यबहाली हो.
    T● झूठे आरोप पत्र देना बंद हो.
    ●जनवरी 2024 से लंबित मांगपत्र का समाधान हो.
    ● ड्यूटी के दौरान घायल श्रमिक को जॉब गारंटी दी जाए और उचित मुआवजा दिया जाय.
    ●प्रतिष्ठान में एक अच्छा व्यवसायिक माहौल बने.
    धरना स्थल पर हेंकेल मज़दूर संघ के अध्यक्ष संजय प्रकाश, महामंत्री कमल पांडे ,संगठन मंत्री अमित कुमार,उपमंत्री शेखर परगाई, कोषाध्यक्ष अश्विनी कृषाली, मनवीर,हेम बिष्ट, नारायण,संदीप,संजय दत्त,नरेंद्र,मनोज बसेरा, घनश्याम, युद्धवीर,मनोज,गोविंद,जयदेव,अमिताप और समर्थन में BMS के वरिष्ठ सलाहकार एवं हमारे संरक्षक श्री R.C. जोशी जी और अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *




DEWATOGEL


Welcome Back!

Login to your account below

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

error: Content is protected !!