उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी पूर्व पालिकाअध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा, बतौर मुख्य अतिथि श्री दुर्गा पूजा महोत्सव में शामिल होने के लिए संजय नगर खेड़ा पहुंची, जहां उन्होंने मां दुर्गा की पूजा की, और क्षेत्र की खुशहाली, समृद्धि, और तरक्की के लिए प्रार्थना की, इससे पूर्व यहां पहुंचने पर दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा श्रीमती शर्मा और अन्य अतिथियों का फूल माला पहनाकर और पीत वस्त्र डालकर स्वागत किया गया l इस अवसर पर श्रीमती शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा क्षेत्र कौमी एकता का गुलदस्ता है,और यहां सभी जाति, धर्म के लोग अपने-अपने त्योहार मिलजुल बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाते हैं,उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों को नवरात्रि पर्व,दुर्गा पूजा, और दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी,इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में पूर्व सभासद विकास मलिक, रणजीत तिवारी, आनंद शर्मा, ममता शर्मा, सुनील विश्वास,आसीत वाला,सतनाम सिंह, सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे l
Leave a Reply