चंपावत महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर चिंतक, समाजसुधारक, दूरदर्शी राजनेता, कुशल प्रशासक, भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की 137 वीं जयंती के अवसर पर अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने जिला कार्यालय परिसर चंपावत में पंडित पंत जी की मूर्ति एवं चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें कोटि-कोटि नमन किया।
इसके पश्चात पंत जयंती के अवसर पर गोरल चौड़ मैदान स्थित पंत पार्क पर पं पन्त जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
जिला प्रशासन, नगर पालिका व पंत फाउंडेशन के जिला संयोजक के तत्वाधान में गोरल चौड़ मैदान में स्थित वन पंचायत सभागार में मुख्य कार्यक्रम भी हुए। जिसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चंपावत की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत तथा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि पंडित जी के अंग्रेजी शासन के विरुद्ध संघर्ष व हिंदी भाषा के विकास में उनका अविस्मरणीय योगदान समस्त देशवासियों द्वारा सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे महत्वपूर्ण दिन हमें देश के उन वीर सपूतों की याद दिलाते हैं जिन्होंने हमें इस आजाद देश में खुली हवा में रहने का मौका दिया और इस प्रकार के महत्वपूर्ण दिवसों पर सभी लोग अपनी उपस्थिति देते हुए इन वीर सपूतों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लें।
कार्यक्रम में सभी ने अपने-अपने विचार रखते हुए कहा कि कि इन महापुरुषों के जीवन से हमें सीखने की जरूरत है हमें अच्छी बातों को अपने जीवन में उतारते हुए देश व समाज के हित के लिए कार्य करना होगा। किसी भी व्यक्ति को लंबे समय तक याद रखने में उसका संघर्ष, उसकी शिक्षा के साथ ही देशव्यापी हित के लिए कार्य महत्वपूर्ण होते हैं। पंत जी के द्वारा महिलाओं के लिए निशुल्क शिक्षा के साथ ही अनिवार्य शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया। हम सभी को देश के विकास के लिए कार्य करना होगा और इसे करने के लिए हमें अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करना होगा। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य विकास आधिकारी संजय कुमार सिंह ने भी पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के जीवन संघर्ष तथा उनके द्वारा देश समाज के हित में किए गए विभिन्न सुधार जिसमें भू सुधार कानून, जमींदारी उन्मूलन एवं हिन्दी भाषा को बढ़ाए जाने जैसे अनेक सुधार कार्य आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर सभी के द्वारा अपने अपने विचार रखे गए।
इस अवसर पर पंत फाउंडेशन के जिला संयोजक शंकर दत्त पांडेय द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जी के जीवन संघर्ष व उनके आदर्शों के संबंधों में अपने विचार व्यक्त किए। कहा की प0 पंत जी ने समाज में लोगों को नशे से दूर रखने के साथ ही समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने में अहम भूमिका निभाई,देश की आजादी में उनका अविस्मरणीय योगदान रहा है जो सदैव याद रहेगा।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को चेक देकर व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
जिसमें जनपद के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों कालशन बाबा, गायत्री, पूजा, सरस्वती व गुरु गोरखनाथ महिला स्वयं सहायता समूह को 1.50- 1.50 लाख का चैक वितरीत किया गया।
इसके अलावा ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना अंतर्गत मां लक्ष्मी महिला आजीविका स्वायत सहकारिता किमतोली, मनसा देवी महिला आजीविका सीएलएफ भूमलई, महिला आजीविका सीएलएफ डुमडाई, विकास महिला आजीविका स्वायत सहकारिता लोहाघाट समूह से जुड़ी गरीब महिलाओं हेतु अल्ट्रा पुशर ब्याज मुक्त 35 हजार की सहयोग राशि प्रदान की गई।
उद्यान विभाग द्वारा कमल गिरी, दीपक पुजारी, जगदीश गिरी को औद्यानिकी के क्षेत्र में विशेष प्रयास किए जाने की पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सहकारिता विभाग द्वारा दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना अंतर्गत हरिश्चंद्र पांडे,हरिशंकर तिवारी, जानकी देवी, गीत भट्ट, अब्दुल्ला नाजिम को एक- एक लाख की धनराशि का चेक वितरित किया गया।
इसके अतिरिक्त जिला उद्योग विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत नीरज सिंह बिष्ट, धर्मेंद्र सिंह चौहान, महेश चंद्र जोशी को 10-10 लाख के चेक तथा योगेश चिलकोटी को 3.50 लाख व विजय कुमार को 1.50 लाख की धनराशि का चैक वितरीत किए गए।
इसके अलावा मत्स्य विभाग द्वारा रोहित महल नवीन कुमार व कैलाश सिंह को मत्स्य पालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।साथ ही पशुपालन विभाग द्वारा कमला देवी, सोनी बिष्ट, गीता देवी, गोपी देवी, भरत राम को बकरी पालन में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र दिए गए।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चंपावत सौरभ असवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा, सहायक परियोजना निदेशक विमी जोशी, जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी, जिला उद्यान अधिकारी टी एन पांडे, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी वसुंधरा गर्ब्याल, ईओ नगर पालिका अशोक वर्मा, प्रभारी मत्स्य अधिकारी कुंवर सिंह बगड़वाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास शाह, भाजपा महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, गोलू मेहरा, भाजपा युवा जिला अध्यक्ष गौरव पांडे, पूर्व सभासद रोहित बिष्ट सहित अन्य उपस्थित रहे।
Leave a Reply