देहरादून,हनुमत सेवा समिति घंटाघर व बजरंग दल द्वारा मकर संक्रांति,व उत्तराखंड के लोकपर्व घुघती को सामाजिक समरसता के संदेश के साथ मनाया गया
घंटाघर स्थित प्राचीन शिव हनुमान मंदिर पर खिचड़ी का भोग लगाकर पल्टन बाजार में प्रसाद वितरण किया गया जिसमें हनुमत सेवा समिति के संरक्षक पंडित उदय शंकर भट्ट जी ने मकर सक्रांति व उत्तराखंड के लोकपर्व घुघुती की शुभकामनाएं देकर व उनके पीछे का मूल उद्देश्य सभी को बताया उन्होंने बताया कि पौष मास में जिस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है उस दिन इस पर्व को मनाया जाता है। मकर संक्रांति के दिन भगवान सूर्य का पूजन करना भी विशेष फलदायी माना जाता है, जिसके लिए पुण्य काल का समय बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. 14 जनवरी को एकादशी के कारण चावल से बनी खिचड़ी का प्रयोग वर्जित था इसीलिए 14 जनवरी को यह कार्यक्रम न करके आज 16 तारीख माघ मास की शिवरात्रि पर खिचड़ी प्रसाद वितरण रखा गया कार्यक्रम को शुभारंभ करने से पहले प्रांत मिलन प्रमुख बजरंग दल विकास वर्मा द्वारा सर्वप्रथम सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ व वह सूर्य मंत्र का जाप कराया गया
मौके पर उपस्थित लोगों में समिति संरक्षक सुरेश गुप्ता कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता, मीनू ढीढान ,रमेश गुप्ता, शलेश गुप्ता, मोनू सलूजा, ज्योति विरमानी,पल्लव वर्मा, करण सिंह ,संदीप वाधवा मनोज जुनेजा, सामाजिक कार्यकर्ता जतिन कोहली, अनिल चौहान, विहिप विभाग मंत्री आलोक सिंह कोषाध्यक्ष, विशाल त्यागी, हरीश कोहली, श्याम शर्मा व अन्य हनुमत सेवा समिति व बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे एक हजार से अधिक लोगों को प्रसाद वितरण किया गया।








