देहरादून ,अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति रजिस्टर देहरादून द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ में आज कथा के दूसरे दिन परम पूज्य कथा व्यास श्री धीरज बावरा जी ने कथा की अमृत वर्षा की
पीने का ग्रंथ है कथा
कथा व्यास जी ने आज कहा कि कथा मात्र सुनने का ग्रंथ नहीं है यह तो पीने का ग्रंथ है अर्थात जितनी बार आप इस कथा को सुनते हो उतनी बार कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलता है और जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा भी मिलती है
कथा से मिलता है पितरों को मोक्ष धाम
व्यास जी ने कहा कि पवित्र भागवत कथा के श्रवणअथवा आयोजन करवाने से हमारे देव पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है और सीधे बैकुंठ धाम जाते हैं
मौत के भय से मिलती है मुक्ति
व्यास जी ने कहा कि भागवत की कथा का श्रवण करने से मौत के भय से मुक्ति मिल जाती है जब राजा परीक्षित को पता चला कि उन्हें सात दिन बाद सर्प डसने वाला है तो उन्हें मौत का भय सताने लगा उन्होंने भय से मुक्ति के लिए जब भागवत कथा का श्रवण किया तो कथा के अंतिम दिन उनका भय समाप्त हो गया
इस अवसर पर अरुण शर्मा अध्यक्ष श्रीमती रुचि शर्मा सचिव सुशील शर्मा उपाध्यक्ष रजत शर्मा कोषाध्यक्ष जयकुमार भारद्वाज संगठन मंत्री विद्या भारद्वाज प्रचार मंत्री रचना शर्मा अनीता शर्मा आशीष कौशिक अभिषेक भारद्वाज वासु वशिष्ठ अर्पित शर्मा अजय वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे ।








