विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के आह्वाहन पर हिन्दू समाज का आक्रोश प्रदर्शन
देहरादून
बांग्लादेश में लगातार हो रहे हिंदुओं पर लक्षित हिंसा दमन अत्याचारों के विरोध में गांधी पार्क से घंटाघर तक मार्च निकल कर हिंदू समाज ने विरोध प्रदर्शन किया । जिसमें भरी संख्या में लोगों ने आकर बांग्लादेश और इस्लामिक जिहाद पर अपना आक्रोश व्यक्त किया । प्रदर्शन की अल्पसूचना विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा की गई थी। परंतु साधु संतों एवं व्यापारी वर्ग और हिन्दू समाज के सभी वर्गों के लोग इस आक्रोश मार्च में सम्मिलित हुए सभी सनातनी बांग्लादेश में होने वाली हिंदुओं पर हिंसा और हत्या किए गए दीपू दास को अपने परिवार का सदस्य मानकर इस आक्रोश मार्च में उपस्थित हुए । विहिप प्रांत अध्यक्ष रविदेव आनंद ने हिन्दुओं का आह्वान करते हुए कहा कि अब हिंदुओं के पास विकल्प नहीं है हम सबको ऐसे जिहादी मानसिकता के लोगो का संपूर्ण बहिष्कार करना होगा। प्रांत अर्चक पुरोहित प्रमुख सुभाष जोशी ने कहा कि अपने बच्चों को शास्त्र पढ़ाए शास्त्रों के अध्ययन करने से समाज सबल बनेगा, बजरंग दल के प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख बजरंग दल विकास वर्मा ने अपने संबोधन में कहा की इस्लामिक जिहादियों द्वारा पूरी विश्व भर में इसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। मरे कोई मारने वाला हर जगह ही ये जिहादी है ही है,अब हिन्दू समाज की ये लड़ाई आर पार की लड़नी होगी नहीं तो समाज का अस्तित्व संकट में है।विभाग मंत्री आलोक सिन्हा सह विभाग संगठन मंत्री अक्षत राणाकोटी ने बताया की संगठन द्वारा पूरे देश आक्रोश प्रदर्शन की योजना थी किया बजरंग दल संयोजक अमन स्वेडिया ने कहा कि देहरादून में भी ऐसे जिहादियों का आर्थिक बहिष्कार जरूरी है। अध्यक्ष अनिल मेसोन मंत्री विशाल चौधरी एवं देहरादून उत्तर जिला अध्यक्ष माधव मैथानी मंत्री श्याम शर्मा, यशवंत मौर्य सौरभ गौतम राजेश सोमवंशी, हर्ष सहगल, शशांक घिड़िय्याल, प्रेम सेठी, ललिता शर्मा, मीनू दीढा़न,गौरव तोमर, अमन राजवंशी अखिलेश अग्रवाल यशवर्धन मौर्य ,अंकुश प्रजापति, सोनू गुप्ता ,राधे गुप्ता, सुरेश गुप्ता, संदीप वाधवा, मनोज जुनेजा, हितेश, दीपांकर, साहनी, सचिन गुजराती,सक्षम,लखन खन्ना, आशीष बलूनी, अभिषेक सोनकर हरीश सेठी, शेर सिंह थपली सुरेंद्र मित्तल,योगेश कुकरेती पिछड़ा आयोग पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा पुनीत मित्तल, स्वामी योगेश्वरानंद, सरदार सोनी, राशिराम वर्मा अशोक वर्मा , वशिष्ठ, अजय भारती , प्रीति शुक्ला, राजकुमार चौहान,अर्चित रावत ,करन राणा,मदन पंवार , विक्रम सिंह, विवेक, अमर चौधरी, कपिल गोगिया ,बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं सनातन समाज के लोग उपस्थित हुए।








