रील हीरो ने किया रियल हीरो का सम्मान
देहरादून,गूंज केसरी सामाजिक संस्था द्वारा संस्कृतिक भवन देहरादून में कंबल बांटो गर्माहट बांटो
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के पश्चात सुंदर भजनों की मधुर धुन पर रामायण नाटिका की प्रस्तुति की गई, योगासन भी सिखाए गए लोक कलाकार संदीप बागड़ी जिन्हें पहाड़ का देवानंद कहते हैं उन्होंने भी फिल्मो गानो पर कलाकारी कर दर्शकों को मुग्ध कर दिया
कार्यक्रम में भीषण ठंड से सैकड़ो प्रभावितों को वरिष्ठ समाज सेवीयों आदि के हाथों से कंबल वितरण करवाए गए
सम्मान समारोह
सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया जिसमें अन्य समाजसेवियों के साथ ही वरिष्ठ समाजसेवी संजय कुमार गर्ग को भी शाल ओढ़ाकर प्रतीक सिंह भेंट कर उनका भव्य सम्मान किया इसी के साथ कार्यक्रम में पधारे लोक कलाकार श्री संदीप बागड़ी जिन्हें पहाड़ का देवानंद कहते हैं उन्होंने भी सम्मान स्वरूप श्री संजय कुमार गर्ग को अपना विशेष हैट पहना कर उनका सम्मान करते हुए कहा कि हम तो रील हीरो हैं हमारा सम्मान तो सभी करते हैं लेकिन रियल हीरो यही समाज सेवी होते हैं
इस अवसर पर दीपक अरोड़ा मेनका अरोड़ा आयशा अरोड़ा पंकज मोसोन शिवसेना उत्तराखंड प्रमुख गौरव कुमार महाकाल समिति रोशन राणा संजय कुमार गर्ग आदि उपस्थित रहे।






