नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर द ब्लाइंड – नागेश ट्रॉफी** के ग्रुप–A के लीग मुकाबलों की शुरुआत आज एक बड़े उलटफेर के साथ हुई। गत वर्ष की विजेता एवं मेज़बान टीम आंध्र प्रदेश को उत्तराखण्ड ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने पहले ही मैच में एकतरफा एवं सशक्त प्रदर्शन करते हुए करारी शिकस्त दी।
टॉस जीतकर आंध्र प्रदेश ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया और उत्तराखण्ड को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। उत्तराखण्ड की ओर से कप्तान दीपक सिंह रावत एवं उपकप्तान अश्विनी शाह ने पारी की शुरुआत की। दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ों ने बिना कोई विकेट गंवाए सधी हुई शुरुआत करते हुए महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई।
कप्तान दीपक सिंह रावत ने आक्रामक बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए मात्र 58 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि उपकप्तान अश्विनी शाह ने संयम के साथ खेलते हुए 30 गेंदों में 36 रन बनाए और कप्तान का भरपूर साथ दिया।
उत्तराखण्ड की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 146 रन बनाकर आंध्र प्रदेश के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आंध्र प्रदेश की टीम उत्तराखण्ड की सधी हुई और प्रभावशाली गेंदबाज़ी के सामने टिक नहीं सकी और 16 ओवरों में 6 विकेट खोकर मात्र 99 रन ही बना सकी। उत्तराखण्ड की ओर से सभी गेंदबाज़ों ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए आंध्र प्रदेश की बल्लेबाज़ी को पूरी तरह दबाव में रखा। आंध्र प्रदेश के कप्तान दुर्गा राव का गेंदबाज़ी में प्रयास भी विशेष प्रभाव नहीं छोड़ सका।
इस प्रकार उत्तराखण्ड टीम ने ग्रुप–A में एक बड़ा उलटफेर करते हुए गत वर्ष की विजेता आंध्र प्रदेश को पराजित कर प्रतियोगिता में अपनी मजबूत दावेदारी प्रस्तुत की और समूह में नई हलचल उत्पन्न कर दी।
मैच के पश्चात कप्तान दीपक सिंह रावत को उनकी 58 गेंदों में 83 रनों की उत्कृष्ट पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया।







