बाल्य काल से ही संस्कार शिक्षा जरूरी है
देहरादून ,हिल क्राउन एकेडमी, के तत्वावधान में अखिल भारतीय शिक्षण व्यावसायिक प्रशिक्षण-नई दिल्ली, द्वारा नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग (1 वर्षीय) केंद्र, हिल क्राउन एकेडमी वाणी विहार, देहरादून में संचालित हो रहा है, गत 1 वर्ष से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली शिक्षकों/छात्राओं का कोर्स पूर्ण होने के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया,
सर्वप्रथम केंद्र के मुख्य शिक्षक डॉ. राम सिंह राठी ने मुख्य अतिथि डॉ. स्वामी एस. चंद्रा का पुष्प एवं वस्त्र भेंटकर स्वागत किया, सुश्री काजल राठी ने केंद्र की संपूर्ण जानकारी रखते हुए बताया कि किस प्रकार केंद्र में शिक्षकों को शिक्षित करने का पाठ्यक्रम तैयार किया गया है तथा अखिल भारतीय शिक्षण व्यावसायिक प्रशिक्षण नई दिल्ली द्वारा संचालित किया जाता है जिसको हिल क्राउन एकेडमी देहरादून के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त किया जाता है,
कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षाविद डॉ. स्वामी एस. चंद्रा द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त छात्राओं एवं अध्यापिकाओं को अंक तालिका एवं प्रमाण-पत्र वितरण किया,
मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में कहा की छात्र-छात्राओं को नई तकनीक से शिक्षा देने पर जोर दिया, कहा कि बच्चों में संस्कार की शिक्षा जरूरी है, बाल्यकाल से ही हम बच्चों को ज्ञान दे सकते हैं, आज समय बदल चुका है बच्चों में शिक्षा को खेल-खेल में पढ़ाया जा सकता है और पढ़ने की आवश्यकता भी है,
इस अवसर पर प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाले शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि हमने जो शिक्षा प्राप्त की है बच्चों में खेल-खेल में वह शिक्षा देने का पूरा प्रयास करेंगे,
कार्यक्रम में केंद्र के प्रभारी डॉ. राम सिंह राठी ने बताया कि वह पूरी कोशिश कर रहे हैं की जरूरतमंद बच्चों की पूर्ण सहायता कर सके तथा अधिक से अधिक जन सुविधा देने की कोशिश रहेगी, इस अवसर पर सुश्री काजल राठी, शुभम राठी एवं छात्राएं तथा शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।






